एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs NZ 3rd T20: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, टीम पहले कर रही है गेंदबाजी, एक बार फिर टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन के तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में तीसरे टी20 की शुरुआत हो चुकी है जहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हैमिल्टन का मैदान ऑकलैंड के मैदान से थोड़ा बड़ा है और यहां हाई स्कोरिंग मैच भी देखने को मिलते हैं. ऐसे में आज दोनों टीमों की तरफ से दमदार मुकाबला देखने को मिल सकता है. यहां टीम इंडिया अगर आज का टी20 भी अपने नाम कर लेती है तो ऐसा पहली बार होगा जब न्यूजीलैंड की धरती पर टीम इंडिया लगातार तीन टी20 और सीरीज अपने नाम करेगी. भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-0 से आगे है.
न्यूजीलैंड की अगर बात करें तो टीम आज चाहेगी कि वो भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बल्लेबाज जरूर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. दोनों मैचों में बुमराह को न्यूजीलैंड की टीम सही ढंग से खेल नहीं पाई है. ऐसे में टीम की ये कोशिश होगी कि वो भारत को सीरीज जीत से रोके.
New Zealand have won the toss and they will bowl first in the 3rd T20I.#NZvIND pic.twitter.com/l9nS0lK4PU
— BCCI (@BCCI) January 29, 2020
हालांकि टीम इंडिया के लिए एक चिंता रोहित शर्मा को लेकर जरूर है. अभी तक खेले दोनों मैचों में वह पूरी तरह से विफल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वैसे भी रोहित का बल्ला ज्यादा नहीं चला है. कीवी टीम के खिलाफ खेले गए 11 टी-20 मैचों में रोहित ने 213 रन बनाए हैं. इन 11 मैचों में सिर्फ तीन बार रोहित दहाई के आंकड़े में पहुंचे सके हैं और इन तीन में से दो बार वह अर्धशतक बनाने में सफल रहे हैं.
रिकॉर्ड की अगर बात करें तो विराट कोहली अगर 25 रन और बना लेते हैं तो वो टी20 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. वहीं अगर केएल राहुल आज के मैच में एक और अर्धशतक मार लेते हैं तो भारत की तरफ से टी20 में लगातार 4 अर्धशतक मारने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर.
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, स्कॉट कोलेजन.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion