न्यूजीलैंड की अगर बात करें तो टीम आज चाहेगी कि वो भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बल्लेबाज जरूर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. दोनों मैचों में बुमराह को न्यूजीलैंड की टीम सही ढंग से खेल नहीं पाई है. ऐसे में टीम की ये कोशिश होगी कि वो भारत को सीरीज जीत से रोके.
हालांकि टीम इंडिया के लिए एक चिंता रोहित शर्मा को लेकर जरूर है. अभी तक खेले दोनों मैचों में वह पूरी तरह से विफल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वैसे भी रोहित का बल्ला ज्यादा नहीं चला है. कीवी टीम के खिलाफ खेले गए 11 टी-20 मैचों में रोहित ने 213 रन बनाए हैं. इन 11 मैचों में सिर्फ तीन बार रोहित दहाई के आंकड़े में पहुंचे सके हैं और इन तीन में से दो बार वह अर्धशतक बनाने में सफल रहे हैं.
रिकॉर्ड की अगर बात करें तो विराट कोहली अगर 25 रन और बना लेते हैं तो वो टी20 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. वहीं अगर केएल राहुल आज के मैच में एक और अर्धशतक मार लेते हैं तो भारत की तरफ से टी20 में लगातार 4 अर्धशतक मारने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर.
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, स्कॉट कोलेजन.