IND vs NZ 3rd T20: आज रोहित तोड़ सकते हैं विराट रिकॉर्ड, बस इतने रन की है जरूरत
IND vs NZ 3rd T20: भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा.
IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच आज (रविवार) खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर कीवी टीम का 3-0 से सफाया करना चाहेगी. मैच में सबसे ज्यादा नजर रोहित शर्मा पर होगी. कप्तान के तौर पर अपनी पहली सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले रोहित के पास टी-20 इंटरनेशनल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है.
रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 3141 रन बनाए हैं. वे टी-20 में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित से आगे टी-20 टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने 3227 रन बनाए हैं. यानी रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने के मामले में विराट से महज 87 रन दूर हैं. अब जब विराट इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं और रोहित जबरदस्त फॉर्म में हैं तो ये उम्मीद की जा सकती है कि आज के मुकाबले में रोहित ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिन ने भारत के खिलाफ पिछले टी-20 मुकाबले में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के ही नाम था. अब मार्टिन गप्टिल के टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3248 रन हैं. गप्टिल के बाद इस लिस्ट में विराट कोहली और फिर रोहित शर्मा आते हैं.
टी-20 के तीन दिग्गज बैट्समैन: गप्टिल, विराट और रोहित
- मार्टिन गप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए 111 टी-20 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 32 की औसत और 136 के स्ट्राइक रेट से 3248 रन बनाए हैं. उनके नाम 2 शतकें भी दर्ज हैं. गप्टिल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के (161) मारने वाले खिलाड़ी भी हैं.
- विराट ने महज 95 मैचों की 87 पारियों में 3227 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 52 रन का रहा है. टी-20 इंटरनेशनल में वे शतक तो नहीं लगा पाए लेकिन उनके नाम 29 अर्धशतकें दर्ज हैं.
- रोहित शर्मा ने भारत के लिए 118 टी-20 खेले हैं. इनमें 33 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से वे 3141 रन बना चुके हैं. रोहित ने टी-20 में चार शतकें भी ठोंकी हैं. छक्के मारने में वे गप्टिल के बाद दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 147 छक्के जमाए हैं.
यह भी पढ़ें..
PAK vs BAN 2nd T20: शाहीन अफरीदी ने गुस्से में बांग्लादेशी बल्लेबाज को मारी गेंद, देखें वीडियो
Ashes Series: क्या 65 साल बाद किसी तेज गेंदबाज को मिलेगी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी?