IND vs NZ 3rd T20: चाहर ने 2 चौकों के बाद लगाया 95 मीटर लम्बा छक्का, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख हिटमैन ने किया सैल्यूट
IND vs NZ 3rd T20: भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान दीपक चाहर ने भारतीय पारी के आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ 19 रन बटोरे.

IND vs NZ 3rd T20: भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खत्म हो चुकी है. टीम इंडिया ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की. आखिरी मुकाबले में भारत ने 73 रन से न्यूजीलैंड को मात दी. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी के दौरान पवेलियन में बैठे रोहित शर्मा की एक तस्वीर बड़ी चर्चा का विषय बन रही है. इस तस्वीर में रोहित अपने साथी खिलाड़ी दीपक चाहर को सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, टीम इंडिया की बैटिंग के दौरान आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने एडम मिल्ने के ओवर में 2 चौके और एक छक्का जड़ दिया था. आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर दीपक के बल्ले से जो छक्का निकला था वह 95 मीटर लंबा था. यह देख टीम के कप्तान रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम से चाहर को सैल्यूट करते नजर आए थे. चाहर ने टीम इंडिया के लिए इस आखिरी ओवर में एक के बाद एक चौके-छक्के जड़कर 19 रन बटोरे.
उन्होंने इस मुकाबले में 8 गेंद पर 21 रन बनाकर टीम इंडिया को 180 रन के पार पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई. चाहर यूं तो तेज गेंदबाजी करते हैं, लेकिन कई मौकों पर वे बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. आईपीएल में भी उन्होंने कई बार अपनी बैटिंग का नजराना पेश किया है. इस साल श्रीलंका दौरे पर भी उन्होंने तीसरे वनडे में 82 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाकर भारत को 3 विकेट से जीत दिलाई थी.
सीरीज में कुछ खास नहीं रहा दीपक का प्रदर्शन
इस टी-20 सीरीज में दीपक चाहर गेंदबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने 3 मैचों में 110 रन लुटाए और महज 3 विकेट अपने खाते में दर्ज कराए. इस सीरीज में उन्होंने प्रति ओवर 10 से ज्यादा रन दिए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

