(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND VS NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 में 168 रनों से रौंदा, सीरीज में दर्ज की 2-1 से जीत
IND VS NZ 3rd T20: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को अहमदाबाद टी20 मैच में 168 रनों से हरा दिया है. यह उसकी सबसे बड़ी टी20 जीत है.
LIVE
Background
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. न्यूजीलैंड ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी, जबकि टीम इंडिया दूसरे टी20 मैच को जीतकर सीरीज बराबर करने में कामयाब रही. अब दोनों टीमों के बीच निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने की शुरुआत की है. हालांकि टीम इंडिया का यह दांव ज्यादा काम करता हुआ नहीं दिख रहा है. इस सीरीज के पहले दोनों मैचों में भारत के ओनपर्स ने बेहद निराश किया है. शुभमन गिल और ईशान किशन मिले मौके को भुनाते हुए नहीं दिख रहे हैं. आखिरी टी20 मैच में इन दोनों में से किसी एक के स्थान पर पृथ्वी शॉ को चांस मिल सकता है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला आखिरी मुकाबला राहुल त्रिपाठी के लिए भी महत्वपूर्ण है. राहुल भी मिले मौकों को भुना नहीं पाए हैं. अगर राहुल इस मैच में भी परफॉर्म नहीं कर पाते हैं तो उनके लिए टीम में जगह बचाए रखना मुश्किल हो सकता है.
सूर्यकुमार यादव से टीम इंडिया को एक बार फिर अच्छी पारी की उम्मीद होगी. इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या को भी कोई बड़ी पारी खेलने की जरूरत है. हार्दिक पांड्या ने भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद से किसी भी मुकाबले में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है. वॉशिंगटन सुंदर हालांकि टीम इंडिया की उम्मीद पर खरे उतरते हुए नज़र आए हैं.
एक बार फिर से इस मुकाबले में कप्तान कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों को मौका दे सकते हैं. पिछले मैच में स्पिनर्स को पिच से काफी मदद मिली थी. अहमदाबाद की पिच पर भी स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है.
न्यूज़ीलैंड vs भारत: 12.1 Overs / NZ - 66/10 Runs
गेंदबाज: उमरान मलिक | बल्लेबाज: डैरेल मिचेल OUT! डैरेल मिचेल कैच आउट!! उमरान मलिक की बॉल पर डैरेल मिचेल हुए कैच आउट!!
न्यूज़ीलैंड vs भारत: 11.6 Overs / NZ - 66/9 Runs
डॉट गेंद. हार्दिक पंड्या की छटवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना.
न्यूज़ीलैंड vs भारत: 11.5 Overs / NZ - 66/9 Runs
ब्लेयर टिकनर, हार्दिक पंड्या के ओवर की पांचवी गेंद पर हुए आउट.
न्यूज़ीलैंड vs भारत: 11.4 Overs / NZ - 66/8 Runs
डॉट गेंद. हार्दिक पंड्या की चौंथी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
न्यूज़ीलैंड vs भारत: 11.3 Overs / NZ - 66/8 Runs
डॉट गेंद. हार्दिक पंड्या की तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना.