IND vs NZ 3rd T20: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, उप कप्तान बाहर, इस युवा खिलाड़ी को मिला मौका, न्यूजीलैंड ने भी बदला कप्तान
IND vs NZ: भारतीय टीम शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी है और उसकी नजरें क्लीन स्वीप पर होंगी. जबकि न्यूजीलैंड आखिरी मैच जीतने की कोशिश करेगी.
![IND vs NZ 3rd T20: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, उप कप्तान बाहर, इस युवा खिलाड़ी को मिला मौका, न्यूजीलैंड ने भी बदला कप्तान IND vs NZ 3rd T20 Team India won the toss and chose to bat first see playing XI of both the teams IND vs NZ 3rd T20: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, उप कप्तान बाहर, इस युवा खिलाड़ी को मिला मौका, न्यूजीलैंड ने भी बदला कप्तान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/530e95f3b182a3d4afa6c9bb63297a3c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs NZ, T20 Series 2021: भारत (IND) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच कोलकाता में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम की नजर इस मैच को जीतकर 3-0 से जीतकर क्लीन स्वीप करने पर है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम जीत के साथ इस सीरीज का अंत करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच पिछले दो मुकाबले बेहद रोमांचक रहे थे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम ने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम इसी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी.
टीम इंडिया के उप कप्तान केएल राहुल और अश्विन को दिया आराम
आखिरी मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया गया है. उप कप्तान केएल राहुल और सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इस मैच में आराम दिया गया है और युवा बल्लेबाज ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. इसके अलावा युजवेंद्र चहल को भी टीम में खेलने का मौका दिया गया है.
3rd T20I. India XI: R Sharma, I Kishan, S Yadav, R Pant, S Iyer, V Iyer, A Patel, D Chahar, B Kumar, H Patel, Y Chahal https://t.co/MTGHRxjWKf #INDvNZ @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 21, 2021
न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी भी इस मैच में नहीं खेल रहे
न्यूजीलैंड की टीम में भी इस मैच के लिए बड़ा बदलाव किया गया है. पिछले दो मैचों में कप्तानी करने वाले टिम साउदी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह मिचेल सैंटनर को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी लॉकी फर्ग्यूसन को टिम साउदी की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.
3rd T20I. New Zealand XI: M Guptill, D Mitchell, M Chapman, G Phillips, T Seifert, J Neesham, M Santner, A Milne, L Ferguson, I Sodhi, T Boult https://t.co/MTGHRxjWKf #INDvNZ @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 21, 2021
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर (कप्तान), एडम मिल्ने, लॉकी फॉर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.
यह भी पढ़ेंः PAK vs BAN: शाहीन अफरीदी ने बांग्लादेशी बल्लेबाज़ से मांगी माफी, मैच के दौरान मारी थी गेंद, देखें वीडियो
Cricket Talks: क्रिकेट में छोटे होते मैदानों पर भड़के इयान चैपल, कहा- गेंदबाजों को मशीन बना दिया है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)