भारत का पहला विकेट तब गिरा जब 89 के कुल स्कोर पर केएल राहुल 27 रन बनाकर आउट हुए. इस बीच रोहित शर्मा लगातार दमदार बल्लेबाजी करते रहे. लेकिन वो भी 94 के कुल स्कोर पर 65 रन बनाकर आउट हो गए. अब क्रीज पर शिवम दुबे आए और उन्होंने विराट के साथ टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया लेकिन वो भी 3 रन पर पवेलियन लौट गए. यहां टीम इंडिया को लगातार 3 झटके लगने के बाद टीम थोड़ी दबाव में आ गई.
इसके बाद विराट और अय्यर ने पारी को संभालना शुरू किया और दोनों ने दोनों टीम को 140 रन तक लेकर गए लेकिन तभी अय्यर 17 रन बनाकर आउट हो गए. अब क्रीज पर विराट का साथ देने मनीष पांडेय आए. विराट अभी भी तेजी से रन बना रहे थे. ऐसे में पांडेय उनका साथ शानदार तरीके से दे रहे थे. टीम इंडिया ने 18 ओवरों में 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था. लेकिन तभी तेजी से रन बनाने के चक्कर में विराट साउदी को कैच दे बैठे और टीम इंडिया का 5 विकेट भी गिर गया. विराट ने 38 रनों की पारी खेली. इसके बाद मनीष पांडेय और रवींद्र जडेजा की पारी की बदौलत टीम ने 179 तक रन पहुंचा दिया. यहां न्यूजीलैंड को अब जीत के लिए 180 रन बनाने हैं.