IND vs NZ 3rd T20: भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम 7 बजे ईडन गार्डन पर खेला जाएगा. टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है. ऐसे में इस आखिरी मुकाबले में टीम मैनजमेंट बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकता है. यानी जिन खिलाड़ियों को पिछले 2 मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला है, उनके खेलने की पूरी-पूरी संभावना रहेगी. इसमें सबसे पहला नाम आता है युजवेंद्र चहल.


युजवेंद्र टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया से बाहर रखे गए थे. सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में चहल निश्चित तौर पर चहलकदमी करते देखे जा सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो चहल पर दर्शकों की निगाहें टिकी रहेंगी. ऐसा इसलिए क्यूंकि उनके पास इस मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.


क्या है रिकॉर्ड?
युजवेंद्र चहल ने अब तक टी-20 इंटरनेशल क्रिकेट में 63 विकेट लिए हैं. वे भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. इस मैच में उनके पास पहले नंबर पर आने का मौका होगा.


फिलहाल भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह हैं. उन्होंने 55 मुकाबलों में 66 विकेट चटकाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बुमराह को आराम दिया गया है. ऐसे में चहल अगर आज के मैच में 4 विकेट चटका लेते हैं तो वे टी-20 में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.


शाकिब अल हसन हैं टॉप पर
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 94 मुकाबले खेलकर 117 विकेट निकाले हैं. शाकिब के बाद इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के टीम साउदी, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और अफगानिस्तान के राशिद खान हैं. इन तीनों गेंदबाजों के नाम भी टी-20 इंटरनेशनल में 100 से ज्यादा विकेट हैं.


यह भी पढ़ें..


PAK vs BAN 2nd T20: शाहीन अफरीदी ने गुस्से में बांग्लादेशी बल्लेबाज को मारी गेंद, देखें वीडियो


Ashes Series: क्या 65 साल बाद किसी तेज गेंदबाज को मिलेगी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी?