IND vs NZ 3rd T20, Narendra Modi Stadium Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज के दूसरे मुकाबले को भले ही भारतीय टीम ने 1 गेंद शेष रहते अपने नाम किया, लेकिन इस मैच की पिच ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं. लखनऊ में खेले गए दूसरे मुकाबले में जहां कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन ही बना सकी थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को भी काफी संघर्ष करना पड़ा और वो मैच को 19.5 ओवरों में खत्म करने में कामयाब हो सके थे. ऐसे में निर्णायक मुकाबले की पिच को लेकर सभी के मन में सवाल उठना लाजिमी है. इस बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच क्यूरेटर ने बताया है कि वहां मैच विनिंग स्कोर क्या होगा.
बता दें कि अभी तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जबकि 3 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. वहीं इस मैदान के औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो पहली पारी के दौरान वो 174 रनों के आसपास का देखने को मिला है.
पिच क्यूरेटर के अनुसार 170 से 175 का लक्ष्य इस पिच पर हो सकता बेहतर
अहमदाबाद की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां के पिच क्यूरेटर के अनुसार इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यदि 170 से 175 तक का स्कोर करती है तो वह काफी बेहतर लक्ष्य साबित हो सकता. वहीं दूसरे बल्लेबाजी करने के दौरान ओस भी काफी अहम भूमिका निभा सकती है.
वहीं दूसरी बल्लेबाजी के दौरान ओस भी अपना असर दिखा सकती है जिससे टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना चाहेगी. भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना आखिरी टी20 मुकाबला साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और उस मैच में टीम इंडिया ने 36 रनों से जीत हासिल की थी.
बता दें कि लखनऊ में खेले गए पिछले टी20 मुकाबले की पिच को लेकर भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी इसे किसी सदमे से कम नहीं कहा था. उस मुकाबले में दोनों ही टीमों की तरफ से एक भी बल्लेबाज छक्का मारने में कामयाब नहीं हो सका था.
ये भी पढ़े...
Ravindra Jadeja ने इस यंग स्टार खिलाड़ी को बताया India का फ्यूचर, IPL 2022 में मचाया था धमाल