India vs New Zealand 3rd T20, India Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है. ओपनिंग में लंबे समय के बाद टीम में वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ को मौका दिया जा सकता है.
वहीं अहमदाबाद की पिच को ध्यान में रखते हुए प्लेइंग इलेवन में उमरान मलिक की भी वापसी हो सकती है, जिनको युजवेंद्र चहल की जगह पर टीम में शामिल किया जा सकता है. निर्णायक मुकाबले को देखते हुए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
अभी तक इस टी20 सीरीज में भारतीय ओपनिंग बल्लेबाजों ने उम्मीद के अनुसार शुरुआत नहीं दी है. शुभमन गिल का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म देखने को मिला था, लेकिन टी20 सीरीज में वह अभी तक उस तरह का प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके हैं. गिल ने अब तक इस सीरीज में 11 और 7 रन की पारियां खेली हैं.
शुरुआती ओवरों में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं पृथ्वी शॉ
भले ही पृथ्वी शॉ को अभी तक 1 ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने का मौका मिला है, लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार देखने को मिला है. पृथ्वी शॉ शुरुआती ओवरों में तेजी के साथ रन बनाते हैं, जिससे विपक्षी टीम के लिए मैच में वापसी करना मुश्किल भरा हो जाता है.
गेंदबाजी में बदलाव को लेकर बात की जाए तो लखनऊ में जहां टीम 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी थी. वहीं इस मैच में टीम 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने का फैसला कर सकती है. ऐसे में युजवेंद्र चहल की जगह पर उमरान मलिक को खेलने का मौका मिल सकता है जो अहमदाबाद की पिच और हालात को देखते हुए टीम के लिए अधिक उपयोगी साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़े...