IND vs NZ 3rd T20I Live Telecast: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. रांची में हुआ पहला टी20 मुकाबला गंवाने के बाद भारतीय टीम ने लखनऊ में हुए रोमांचक मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी की है. अब इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है. इसी मैच का नतीजा इस सीरीज के विजेता को तय करेगा.


T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच बराबरी की टक्कर रही है. अब तक दोनों टीमों के बीच 24 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत को 11 और न्यूजीलैंड को 10 में जीत हासिल हुई है. दोनों टीमों के बीच 3 मैच टाई भी रहे हैं. ऐसे में अहमदाबाद में होने वाला सीरीज का फाइनल मुकाबला बेहद रोचक होने के आसार हैं.


कब और कहां देखें मुकाबला?
भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला बुधवार (1 फरवरी) को शाम 7 बजे शुरू होगा. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में यह भिड़ंत होगी. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.


अब तक ऐसी रही है सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में दोनों टीमों का प्रदर्शन टक्कर का रहा है. रांची में हुए पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए थे जवाब में भारतीय टीम 155 रन ही बना सकी थी. यह मैच भारतीय टीम ने 21 रन से गंवाया था. दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को महज 99 रन पर ही रोक दिया था लेकिन यहां कीवी गेंदबाजों ने भी भारत को जीतने में पसीने ला दिए. भारतीय टीम महज एक गेंद बाकी रहते मैच में जीत दर्ज कर सकी थी. भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता था.


यह भी पढ़ें...


BCCI Central Contracts: सूर्यकुमार, शुभमन और हार्दिक को मिलेगा प्रमोशन! फरवरी में हो सकती है BCCI के नए केन्द्रीय अनुबंधों की घोषणा