IND vs NZ 3rd T20I: नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा निर्णायक मुकाबला, जानें यहां के 10 खास आंकड़े
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बुधवार (1 फरवरी) शाम 7 बजे से अहमदाबाद में खेला जाएगा.
Narendra Modi Stadium T20I Stats: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का फैसला बुधवार (1 फरवरी) को होना है. 1-1 से बराबर इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाना है. यहां पहले भी 6 T20I मुकाबले खेले जा चुके हैं और इन सभी में भारतीय टीम शामिल रही है. टीम इंडिया ने यहां चार मैच जीते हैं और दो मैच हारे हैं. यहां जानें इस स्टेडियम के कुछ अहम आंकड़े...
1. सर्वोच्च टीम स्कोर: टीम इंडिया ने 20 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में यहां 2 विकेट खोकर 224 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
2. निम्नतम टीम स्कोर: 12 मार्च 2021 को हुए टी20 मुकाबले में यहां भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ महज 124/7 रन बना सकी थी.
3. सबसे बड़ी जीत: 12 मार्च 2021 को इंग्लैंड ने भारत को 27 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से टी20 मुकाबला हराया था.
4. सर्वाधिक रन: यहां विराट कोहली ने 6 पारियों में 86 की औसत से 258 रन जड़े हैं.
5. सबसे बड़ी पारी: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर इस मैदान पर 52 गेंद पर 83 रन की नाबाद पारी खेल चुके हैं.
6. सबसे ज्यादा छक्के: यहां भी जोस बटलर ही आगे हैं. बटलर ने 5 पारियों में 10 छक्के जड़े हैं.
7. सबसे ज्यादा विकेट: यह रिकॉर्ड शार्दुल ठाकुर के नाम दर्ज है. इस तेज गेंदबाज ने 5 मैचों में 8 विकेट झटके हैं.
8. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 18 मार्च 2021 को हुए मुकाबले में भारत के खिलाफ 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके थे
9. सबसे बड़ी साझेदारी: 20 मार्च 2021 को भारत के खिलाफ टी20 मैच में जोस बटलर और डेविड मलान के बीच 130 रन की साझेदारी हुई थी.
10. सबसे ज्यादा मैच: इस मैदान पर भुवनेश्वर कुमार और विराट कोहली ने सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. दोनों खिलाड़ी यहां हुए सभी 6 मैचों का हिस्सा रहे हैं.
यह भी पढ़ें...