IND vs NZ: भारत के खिलाफ T20I में ईश सोढ़ी ने रचा कीर्तिमान, इस स्टार गेंदबाज़ को छोड़ा पीछा
Ish Sodhi 3rd T20I: न्यूज़ीलैंड के स्टार स्पिनर ईश सोढ़ी ने भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 25 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.
Ish Sodhi IND vs NZ T20I: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है. सोढ़ी भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं. दरअसल, सोढ़ी ने भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में कुल 25 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को पवेलियन भेजते ही यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. इस तीसरे मैच में उन्होंने 3 ओवर में 34 रन खर्च कर एक विकेट अपने नाम किया.
भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में लिए सबसे ज़्यादा विकेट
ईश सोढ़ी ने भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 25 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. यह भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में किसी भी गेंदबाज़ द्वारा सर्वाधिक विकेट हैं. किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में उन्होंने बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक 24 विकेट अपने नाम किए हैं. सोढ़ी ने इंडिया के खिलाफ 25 विकेट लेकर उन्हें पछाड़ दिया है. वहीं इस मामले में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान सबसे अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. राशिद ने टी20 इंटरनेशनल में आयरलैंड के खिलाफ अब तक कुल 37 विकेट चटका चुके हैं.
टी20 इंटरनेशनल में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक विकेट
राशिद खान 37 विकेट आयरलैंड के खिलाफ.
टिम साउदी 28 विकेट पाकिस्तान के खिलाफ.
ईश सोढ़ी 25 विकेट भारत के खिलाफ.
मुस्तफिजुर रहमान 24 विकेट जिम्बाब्वे खिलाफ.
अब तक ऐसा रहा ईश सोढ़ी का इंटरनेशनल करियर
सोढ़ी अब तक न्यूज़ीलैंड के लिए कुल 19 टेस्ट, 39 वनडे और 91 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 42.94 की औसत से 54 विकेट अपने नाम किए है. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 34.39 की औसत से कुल 51 विकेट चटकाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 22.41 की औसत से 114 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें...
IND vs NZ: शुभमन गिल ने लगाया अपने T20I करियर का पहला शतक, जानें कैसा रहा अब तक का सफर