IND vs NZ 3rd T20I, Suryakumar Yadav Record: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच 1 फरवरी, बुधवार को खेला जाएगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए ज़रूरी होगा. अब तक दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीतकर सीरीज़ में बराबरी पर हैं. ऐसे में आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला होगा. दोनों टीमों के अलावा भारतीय स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए यह मैच बहुत खास होगा. इस मैच में एक बड़ी पारी खेलकर सूर्या कई बड़े बल्लेबाज़ों को पछाड़ सकते हैं. 


कोहली-मैक्कुलम समेत कई बल्लेबाज़ों को पछाड़ सकते हैं


सूर्या ने अब तक न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 52 की औसत और 151.16 के स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं. सूर्या दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 10वें नंबर पर हैं. तीसरे और निर्णायक मुकाबले में सूर्या एक बड़ी पारी खेलकर रॉस टेलर, केएल राहुल, टिम सेफर्ट, विराट कोहली और ब्रेंडन मैक्कुलम का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. 


दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में ब्रेंडन मैक्कुलम 261 रनों के साथ 9वें नबंर पर, विराट कोहली 311 रनों के साथ 8वें नंबर पर, टिम सेफर्ट 322 रन के साथ सातवें नंबर पर, केएल राहुल 322 रन के साथ छठे नंबर पर, रॉस टेलर 349 रन के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है. सूर्या अगले मैच में शतक लगाकर सभी बल्लेबाज़ों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. 


भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़


रोहित शर्मा- 511 रन.
कॉलिन मुनरो- 426 रन.
केन विलियमसन- 419 रन.
मार्टिन गप्टिल- 380 रन.
रॉस टेलर- 349 रन.
केएल राहुल- 322 रन.
टिम सेफर्ट- 322 रन.
विराट कोहली- 311 रन.
ब्रेंडन मैक्कुलम- 261 रन.
सूर्यकुमार यादव- 260 रन. 


ये भी पढ़ें...


Women's T20I Tri-Series in South Africa 2023: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से पटका, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा मुकाबला