IND vs NZ 3rd T20 Top Memes: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज टीम इंडिया ने अपने नाम कर ली है. बुधवार (1 फरवरी) को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 168 रन के विशाल अंतर से हराया. यह टीम इंडिया की अब तक की सबसे बड़ी टी20 जीत रही.
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल की आतिशी पारी (126) की बदौलत 4 विकेट खोकर 234 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 66 रन पर ऑलआउट हो गई. भारतीय क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर इस जीत को अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया और जमकर मीम्स शेयर किए. कोई शुभमन गिल के शतक पर मीम शेयर कर रहा था तो कोई न्यूजीलैंड को उस मैच की याद दिला रहा था, जब कीवी गेंदबाजों ने भारतीय टीम के 5 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. यहां देखें टॉप मीम्स...
इस मुकाबले में शुभमन गिल की लाजवाब पारी के साथ ही राहुल त्रिपाठी (44), सूर्यकुमार यादव (24) और हार्दिक पांड्या (30) ने भी तेज तर्रार पारियां खेलीं. वहीं, मैच की दूसरी पारी में डेरिल मिचेल (35) और मिचेल सेंटनर (13) के अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. शुभमन गिल 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे और हार्दिक पांड्या 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' चुने गए.
यह भी पढ़ें...