IND vs NZ 3rd T20I Weather Report: भारतीय टीम इन दिनों न्यूज़ीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज़ खेल रही है. सीरीज़ का दूसरा मैच 20 नवंबर, रविवार को खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. यह मैच माउंट माउंगानुई में खेला गया था. वहीं अब तीसरा मैच 22 नवंबर, मंगलवार को नेपियर में खेला जाएगा. इस मैच में बारिश दोनों ही टीमों के लिए मुसीबत बन सकती है. न्यूज़ीलैंड ने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है. ऐसे में अगले मैच में बारिश उनके लिए दिक्कत बन सकती है. आइए जानते हैं कैसा होगा नेपियर का मौसम


कैसा होगा मौसम


वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के दिन यानी मंगलवार को बारिश की संभावना नहीं है. दोपहर में बारिश हो सकती है, लेकिन मैच शुरू होने तक बारिश रुक जाएगी. न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के करीब रहेगा और अधिक्तम 28 डिग्री होगा. बारिश की संभावना न होना दोनों ही टीमों के लिए अच्छी खबर है.


दोनों मैचों में बारिश ने डाला खलल


इससे पहले दोनों ही मैचों में बारिश खलल पैदा कर चुकी है. बारिश के चलते पहला मैच धुल गया था. इसके बाद दूसरे मच में भी बारिश आयी थी, लेकिन वह खेल खराब नहीं कर सकी थी. अब यह तीसरा मैच सीरीज़ का निर्णायक मुकाबला होगा. अगर टीम इंडिया यह मैच जीतती है तो सीरीज़ भारत के नाम हो जाएगी. वहीं, न्यूज़ीलैंड मैच अपने नाम करके सीरीज़ 1-1 से बराबर कर सकती है. ऐसे में बारिश दोनों ही टीमों के लिए अहम किरदार अदा करेगी.


दूसरे मैच में हासिल की बड़ी जीत


टीम ने इंडिया दूसरे में बड़ी जीत हासिल की. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछ करने उतरी न्यूज़ीलैंड टीम 18.5 ओवरों में ही 126 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया ने इस मैच में 65 रनों जीत दर्ज की.


ये भी पढ़ें...


IND vs NZ: तीसरे टी20 मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, कप्तान केन विलियमसन हुए बाहर


FIFA WC 2022: फैंस के सिर चढ़कर बोली फीफा की दीवानगी, 17 लोगों ने मिलकर खरीद लिया 23 लाख रुपये का घर