IND vs NZ 3rd Test Day 2: मुंबई टेस्ट भारत ने मजबूत की पकड़, न्यूजीलैंड ने गंवाए 9 विकेट, स्पिनर्स का चला जादू
IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान के साथ 171 रन बनाए. उसने भारत के खिलाफ 143 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
मुंबई टेस्ट का दूसरा दिन भारत के नाम रहा. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान के साथ 171 रन बनाए. टीम ने 143 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत की ओर शानदार गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके. रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए. आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
न्यूजीलैंड का नौवां विकेट गिरा. मेट हैनरी 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 43.3 ओवरों में 171 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड ने 143 रनों की बढ़त बनाई है.
न्यूजीलैंड ने 40 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 162 रन बनाए हैं. मेट हैनरी 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. अजाज पटेल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम ने 134 रनों की बढ़त बना ली है.
न्यूजीलैंड का आठवां विकेट गिरा. विल यंग अर्धशतकीय पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने 100 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए. इस दौरान 2 चौके और 1 छक्का लगाया. यंग को अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
न्यूजीलैंड ने 122 रनों की बढ़त बना ली है. टीम ने 39 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 150 रन बनाए हैं.
न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिरा. ईश सोढ़ी 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया. सोढ़ी को रवींद्र जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
न्यूजीलैंड ने 38 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 148 रन बनाए हैं.
न्यूजीलैंड ने 34 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 131 रन बनाए हैं. विल यंग 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईश सोढ़ी अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा. ग्लेन फिलिप्स 14 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 3 छक्के और 1 चौका लगाया. फिलिप्स को अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
न्यूजीलैंड ने 103 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. टीम ने 32.5 ओवरों में 131 रन बनाए हैं.
न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट गिरा. ब्लंडेल 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. न्यूजीलैंड का स्कोर दूसरी पारी में 100 रन हो चुका है. विल यंग 36 रन बनाकर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है. डेरिल मिशेल 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 28 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 98 रन बनाए हैं.
न्यूजीलैंड ने 26 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 90 रन बनाए हैं. टीम ने 62 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. विल यंग 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेरिल मिशेल 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 46 रनों की साझेदारी पूरी हो गई है.
न्यूजीलैंड ने 24 ओवरों 3 विकेट के नुकसान के साथ 85 रन बना लिए हैं. उसने 57 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है. विल यंग 28 रन और मिशेल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड ने 21 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 72 रन बनाए हैं. विल यंग 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेरिल मिशेल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को विकेट की तलाश है.
न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा. रचिन रवींद्र 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब डेरिल मिशेल बैटिंग करने पहुंचे हैं.
न्यूजीलैंड ने 14 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 44 रन बनाए हैं.
वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया है. डेवोन कॉनवे 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए. न्यूजीलैंड ने 12.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 39 रन बनाए हैं. अब रचिन रवींद्र बैटिंग करने पहुंचे हैं.
टी-ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी के 11 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 34 रन बनाए हैं. डेवोन कॉनवे 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. विल यंग 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 26 रन है. अब कीवी टीम भारत से दो रन पीछे है. डेवोन कॉन्वे और विल यंग के बीच 24 रनों की साझेदारी हो गई है. कॉन्वे दो चौके के साथ 15 रन पर हैं. यंग आठ रन पर हैं.
न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 19 रन है. अभी कीवी टीम भारत से 9 रन पीछे है. डेवोन कॉन्वे और विल यंग के बीच 17 रनों की साझेदारी हो गई है. कॉन्वे एक चौके के साथ 10 रन पर हैं. यंग छह रन पर हैं.
न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 15 रन है. अभी कीवी टीम भारत से 13 रन पीछे है. डेवोन कॉन्वे और विल यंग क्रीज पर हैं. कॉन्वे एक चौके के साथ 10 रन पर हैं. यंग दो रन पर हैं.
न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 11 रन है. अभी कीवी टीम भारत से 17 रन पीछे है. डेवोन कॉन्वे और विल यंग क्रीज पर हैं. भारत के लिए आकाशदीप और वाशिंगटन सुंदर बॉलिंग कर रहे हैं.
आकाशदीप ने पहले ओवर में टॉम लाथम को आउट कर दिया है. आकाशदीप की गेंद पर पहले अंपायर ने लाथम को LBW आउट किया, लेकिन लाथम DRS लेकर बच गए. फिर अगली ही गेंद पर आकाशदीप ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. सिर्फ दो रन पर कीवी टीम का पहला विकेट गिर गया है.
मुंबई टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 263 रनों पर ऑलआउट हो गई है. भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए. वहीं ऋषभ पंत ने 60 रन बनाए. अंत में वाशिंगटन सुंदर ने 38 रनों की नाबाद पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल ने 5 विकेट झटके. कीवी टीम पहली पारी में 235 रन ही बना सकी थी. ऐसे में टीम इंडिया ने 28 रनों की लीड हासिल की है.
वाशिंगटन सुंदर एक महत्वपूर्ण पारी खेल रहे हैं. वह 33 रनों पर हैं. सुंदर के बल्ले से अब तक तीन चौके और दो छक्के आए हैं. भारत का स्कोर 9 विकेट पर 258 रन हो गया है. भारत अब न्यूजीलैंड से 23 रन आगे है.
247 रनों पर टीम इंडिया का 9वां विकेट गिर गया है. रविचंद्रन अश्विन सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड से 12 रन आगे है. वाशिंगटन सुंदर 26 गेंद में 22 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड से आगे निकल गई है. भारत का स्कोर 8 विकेट पर 239 रन है. भारत की बढ़त चार रन की हो गई है. वाशिंगटन सुंदर दो चौकों के साथ 14 रन पर हैं. रविचंद्रन अश्विन एक चौके के साथ छह रन पर हैं.
227 रनों पर भारत का आठवां विकेट गिर गया है. टीम इंडिया अभी भी कीवी टीम से आठ रन पीछे है. शुभमन गिल शतक बनाने से चूक गए. वह 90 रनों पर आउट हुए. गिल को एजाज पटेल ने पवेलियन भेजा. अब वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं. भारतीय टीम किसी तरह 50 रनों की बढ़त हासिल करना चाहेगी.
टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट पर 222 रन हो गया है. भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड से सिर्फ 13 रन पीछे है. शुभमन गिल 87 रनों पर हैं. वह 7 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वाशिंगटन सुंदर एक चौके के साथ छह रन पर हैं. दोनों के बीच 18 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
पहले ग्लेन फिलिप्स ने रवींद्र जडेजा को आउट किया. जडेजा 25 गेंद में 14 रन ही बना सके. फिर सरफराज खान भी खाता खोले बिना आउट हो गए. सरफराज को एजाज पटेल ने आउट किया. 204 रनों पर भारत के 7 विकेट गिर गए हैं.
लंच के बाद दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन है. भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड से सिर्फ 40 रन पीछे है. शुभमन गिल 70 और जडेजा 10 रन पर हैं. दोनों के बीच 15 रनों की साझेदारी हुई है.
टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन है. भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड से सिर्फ 40 रन पीछे है. शुभमन गिल 106 गेंद में 70 रनों पर हैं. वह 4 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. साथ में रवींद्र जडेजा 18 गेंद में 10 रन पर हैं.
शुभमन गिल और ऋषभ पंत की साझेदारी टूट गई है. दोनों ने 96 रन जोड़े. ऋषभ पंत 59 गेंद में 60 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ईश सोढ़ी ने आउट किया. पंत के बल्ले से 8 चौके और दो छक्के निकले. भारत ने 180 रनों पर पांचवां विकेट गंवाया.
टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 175 रन हो गया है. भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड से सिर्फ 60 रन पीछे है. शुभमन गिल 90 गेंद में 64 रनों पर हैं. वह 4 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. ऋषभ पंत 57 गेंद में 56 रन पर हैं. उनके बल्ले से 7 चौके और दो छक्के आए हैं.
ऋषभ पंत तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 163 रन हो गया है. भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड से सिर्फ 72 रन पीछे है. शुभमन गिल 75 गेंद में 58 रनों पर हैं. वह 4 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. ऋषभ पंत 48 गेंद में 50 रन पर हैं. उनके बल्ले से 7 चौके और दो छक्के आए हैं.
ऋषभ पंत ने सिर्फ 36 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. वह अब तक 7 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. शुभमन गिल भी 69 गेंद में 55 रन पर हैं. वह 4 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन हो गया है.
ऋषभ पंत तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. शुभमन गिल भी तेजी से रन बना रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन हो गया है. भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड से सिर्फ 84 रन पीछे है. शुभमन गिल 65 गेंद में 49 रनों पर हैं. वह 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. ऋषभ पंत 34 गेंद में 48 रन पर हैं. उनके बल्ले से 7 चौके और दो छक्के आए हैं.
टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 126 रन हो गया है. शुभमन गिल 57 गेंद में 45 रनों पर हैं. वह 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. ऋषभ पंत 24 गेंद में 27 रन पर हैं. उनके बल्ले से 4 चौके और एक छक्का आया है.
भारत ने 23 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया पहली पारी में अभी 127 रन पीछे है. शुभमन गिल ने 39 रन और ऋषभ पंत ने 15 रन बना लिए हैं. उनकी पार्टनरशिप 24 रनों की हो गई है.
ऋषभ पंत ने दूसरे दिन के पहले ओवर में आते ही तेजतर्रार बैटिंग करके एजाज पटेल के ओवर में 3 चौके लगाए. भारत का स्कोर 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 98 रन हो गया है. शुभमन गिल ने 31 रन और ऋषभ पंत ने 13 रन बना लिए हैं.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन है. यहां आपको इस मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
बैकग्राउंड
India vs New Zealand 3rd Test Mumbai LIVE: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट का पहला दिन काफी रोमांचक रहा. पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 235 रनों पर ढेर कर दिया. इसके बाद दिन के अंतिम 10 मिनट में भारत ने तीन विकेट गंवाए और मैच बराबरी पर आ गया. भारतीय टीम आज अपने कल के स्कोर 86/4 से आगे शुरू करेगी. रोहित एंड कंपनी अभी कीवी टीम से 149 रन पीछे है.
पहले दिन का खेल खत्म होने से लगभग 10 मिनट पहले टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 78 रन था, लेकिन भारतीय टीम ने अचानक तीन विकेट गंवा दिए. इसमें यशस्वी जायसवाल 30, मोहम्मद सिराज 00 और विराट कोहली 04 के विकेट शामिल रहे. विराट एक रन लेने के चक्कर में रन आउट हुए.
मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और टीम 235 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए. वहीं तीन नंबर पर आए विल यंग ने भी शानदार पारी खेली. विल यंग के बल्ले से 71 रन निकले. टीम इंडिया के लिए इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट झटके. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट अपने नाम किए.
अंतिम 10 मिनट में ऐसे पलट गई बाजी
न्यूजीलैंड को सस्ते में समेटने के बाद भारतीय टीम एक समय एक विकेट खोकर 78 रन बना चुकी थी. टीम इंडिया ने दूसरा विकेट 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल के रूप में खोया. फिर अगली गेंद पर नाइट वॉचमैन के रूप में आए मोहम्मद सिराज गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए. टीम इंडिया को अगला यानी चौथा झटका 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा. जब विराट कोहली एक रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए. इस तरह 78 रन पर एक विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया ने करीब 10 मिनट के अंदर 84 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -