IND vs NZ 3rd Test 1st New Zealand Innings Highlight: मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था, जिसे भारतीय गेंदबाजों ने 65.4 ओवर में 235 रनों पर ढेर कर दिया. टीम इंडिया के लिए इस दौरान रवींद्र जडेजा ने पंजा खोला, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट अपने नाम किए.
पहले बैटिंग के लिए उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम को पहला झटका चौथे ओवर में 15 रन के स्कोर पर लगा, जब डेवोन कॉन्वे 4 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे. इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी संभली और टीम को दूसरा झटका 16वें ओवर में 59 रन के स्कोर पर कप्तान टॉम लाथम के रूप में लगा, जो 3 चौकों की मदद से 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
फिर टीम को तीसरा झटका 72 रन पर और फिर चौथा व पांचवां झटका 159 रन के स्कोर कर लगा. फिर ने टीम को छठा झटका 187 रन पर लगा. इसके बाद टीम ने 210 रन पर सातवां और आठवां विकेट खोया. आगे बढ़ते हुए टीम ने नौवां विकेट 228 और फिर 10वां व आखिरी विकेट 235 रनों पर गंवाया. इस तरह कीवी टीम 235 रनों पर सिमट गई.
न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी तीसरे विकेट के लिए डेरिल मिचेल और विल यंग ने की. दोनों ने 87 (151 गेंद) रन जोड़े. इसके अलावा टीम के लिए बाकी कोई भी बल्लेबाज 50 रनों की साझेदारी भी नहीं कर सके.
भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इस दौरान जड्डू ने 22 ओवर में 65 रन खर्चे. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट अपने नाम किए. सुंदर ने इस दौरान 18.4 ओवर में 81 रन दिए. बाकी एक विकेट आकाशदीप ने अपने नाम किया, जिन्होंने 5 ओवर में 22 रन दिए.
ये भी पढ़ें...