(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ 4th ODI: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता
भारत के खिलाफ चौथे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सीरीज गंवा चुकी न्यूजीलैंड की टीम ने इस मुकाबले में चार बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है.
न्यूजीलैंड की टीम में कॉलिन मुनरो, डग ब्रैसवेल इश सोढी और लोकी फ्राग्यूसन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है. इनकी जगह टीम में जिमी निशाम, टॉड एश्टल, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, और मैट हैनरी को मौका दिया गया है.
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने इस सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है.
वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में मैदान पर उतर रही भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं. पिछले मुकाबले में गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी को इस मैच में आराम दिया गया है. शमी की जगह मोहम्मद खलील को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.
इसके अलावा शुभमन गिल भारत के लिए डेब्यू करेंगे. शुभमन को विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किया है. टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को सीरीज के आखिरी दो वनडे और टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है.
इसके साथ ही पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी भी इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. धोनी हैमस्ट्रिंग की वजह से तीसरे वनडे मैच में भी नहीं खेल पाए थे. धोनी की जगह इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई थी.
टीमें-
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, अंबाटी रायडू, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और खलील अहमद.
न्यूजीलैंड- मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लेथम (विकेटकीपर), जिमी निशम, मिशेल सैंटनर, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, टॉड एश्टल, मैट हैनरी और ट्रेंट बोल्ट.