विराट एंड कंपनी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में बेहतरीन फॉर्म में है. यहां टीम इंडिया आज अपना चौथा टी20 वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेल रही है. यहां टीम आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतर रही है क्योंकि पिछले तीनों टी20 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को मात देकर इतिहास रच दिया है. पिछला मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचने के कारण मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था जिसे टीम इंडिया ने जीतकर पहली बार न्यूजीलैंड में लगातार एक साथ तीन टी20 और सीरीज अपने नाम करने का रिकॉर्ड बना दिया. ये सीरीज 5 टी20 मैचों की है जहां टीम इंडिया 3-0 से आगे चल रही है.
बता दें कि पहले तीनों टी20 में टीम इंडिया ने एक भी बदलाव नहीं किए और एक ही टीम के साथ खेली. वेलिंग्टन के मैदान पर सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम है जो 6 विकेट खोलकर 219 रन है. यह टीम ने साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही बनाया था.
टीमें
दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान),केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, सैनी, सुंदर, शार्दुल ठाकुर.
न्यूजीलैंड : मिचेल, मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, कॉलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), स्कॉट कोलेजन.