एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs NZ 5th T20: भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 5-0 से सीरीज में दी मात, किया वाइटवॉश
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए पांचवे और आखिरी टी20 में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. यहां टीम इंडिया ने 7 रनों से मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज को भी वाइटवॉश कर दिया है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए पांचवे और आखिरी टी20 मैच में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. यहां टीम इंडिया ने आखिरी टी20 भी अपने नाम कर लिया है और भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड में सीरीज के साथ वाइटवॉश भी किया है. यहां टीम सभी मैच जीतने में कामयाब रही और न्यूजीलैंड को अंतिम टी20 में 7 रनों से हराकर ये मैच जीत गई.
Congratulations to India on a top series. Another win at Bay Oval despite some last over fireworks from Ish Sodhi. A 7 run win. Bumrah with 3-12 leading the bowling attack. Taylor top scoring with 53. Scorecard | https://t.co/C9zslxZiaE #NZvIND pic.twitter.com/H32plFcRUb
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 2, 2020
न्यूजीलैंड की शुरूआत ही बेहद खराब रही थी जब टीम के टॉप 3 बल्लेबाज 17 रनों पर ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद टीम इंडिया ने टीम पर दबाव बनाने की बेहद कोशिश कि लेकिन तभी टेलर और सेफर्ट के बीच साझेदारी होने लगी. इस बीच दोनों खिलाड़ियों के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई लेकिन तभी सेफर्ट और टेलर ने दुबे और भारतीय टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा गेंदबाज बना दिया. दुबे को एक ओवर में 34 रन पड़े.
It's a clean sweep!
India win the T20I series 5-0 🎉 #NZvIND pic.twitter.com/Hc8HX9w4GS
— ICC (@ICC) February 2, 2020
इसके बाद बुमराह और शार्दुल ने शानदार गेंदबाजी की और टीम के 7 विकेट 133 रनों पर गिरा दिए और एक भी बल्लेबाज चल नहीं पाया. इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला लगातार चलता रहा और अंत में टीम इंडिया ने ये मैच 7 रनों से जीत लिया
भारतीय बल्लेबाजी
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा. यहां राहुल के 45 और रोहित के 60 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने ये स्कोर खड़ा कर दिया. रोहित शर्मा के घुटने में चोट लगने के कारण वो 60 रनों पर ही रिटायर्ड हर्ट हो गए.
भारत की बल्लेबाजी की अगर बात करें तो केएल राहुल और संजू सैमसन एक बार फिर टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करने आए. दोनों ने ओपन करना शुरू किया इस बीच सैमसन को मौका देकर रोहित खुद तीसरे नंबर पर आए लेकिन संजू सैमसन एक बार फिर फेल हो गए और पिछले मुकाबले की तरह इस बार भी सस्ते में 2 रनों पर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद टीम की कमान एक बार फिर रोहित और राहुल ने संभाली और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 90 के पार पहुंचाया. लेकिन तभी 96 रनों के स्कोर पर राहुल 45 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल ने 45 रन बनाए. इसके बाद कप्तान का साथ देने अय्यर आए और दोनों ने मिलकर बड़े शॉट्स लगाने शुरू किए. दोनों खिलाड़ियों ने टीम को स्कोर को 140 रनों के पार पहुंचाया.
इस बीच रोहित शर्मा के घुटने में चोट लग गई और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. रोहित ने तब तक 60 रन बना लिए थे. रोहित के बाहर जाने के बाद दुबे बल्लेबाजी करने आए और फिर अय्यर के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 145 के पार पहंचाया लेकिन तभी दुबे अपना कैच दे बैठे और वो आउट हो गए.
इसके बाद क्रीज पर मनीष पांडेय आए और उन्होंने तेजी से रन बनाना शुरू किया. टीम ने अंत में 3 विकेट खोकर 163 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 164 रनों का लक्ष्य दिया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion