IND vs NZ: टीम इंडिया में कप्तान बदलने की रणनीति से सहमत नहीं हैं आकाश चोपड़ा, उठाए कई सवाल
India vs New Zealand: पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भारतीय टीम में कप्तान बदलने की रणनीति से सहमत नहीं हैं. उनका कहना है कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को लगातार वनडे मैचों में खेलना चाहिए.
![IND vs NZ: टीम इंडिया में कप्तान बदलने की रणनीति से सहमत नहीं हैं आकाश चोपड़ा, उठाए कई सवाल ind vs nz Aakash Chopra not agree with changing captain in Team India IND vs NZ: टीम इंडिया में कप्तान बदलने की रणनीति से सहमत नहीं हैं आकाश चोपड़ा, उठाए कई सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/19/f0de9fd66e84b6616f62fa489ab5efff1663591248929266_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aakash Chopra On Rohit Sharma: रोहित शर्मा को बीते साल टीम इंडिया का फुल टाइम कैप्टन नियुक्त किया गया. तब से उन्होंने सिर्फ 6 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 3 और वेस्टइंडीज के खिलाफ इतनी ही वनडे मैचों में टीम के कप्तान रहे. जबकि इस पीरियड में शिखर धवन ने 7 और केएल राहुल ने 6 एकदिवसीय मैचों में कप्तान की भूमिका निभाई. धवन मौजूदा समय में न्यूजीलैंड में टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. इस तरह वह 2022 में 10 मैचों में भारत की वनडे कप्तानी कर लेंगे. रोहित ने 2 एकदिवसीय सीरीज में टीम की कप्तानी की जबकि पांच सीरीज से बाहर रहे हैं. हिटमैन ने साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज मिस कीं. साल की शुरुआत में वह साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल हो गए थे. लेकिन रोहित दूसरी सीरीज के लिए उपलब्ध थे फिर भी उन्हें आराम दिया गया. अगर कोई कप्तान 7 वनडे सीरीज में से सिर्फ 2 में खेलता है तो सवाल उठना लाजिमी है.
कई 'टीमें नियमित कप्तानों के साथ खेल रहीं
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय टीम में कप्तान बदलने की रणनीति पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा दुनियाभऱ की टीमें अपने रेग्युलर कप्तान के साथ वनडे सीरीज खेल रही हैं. इस मामले में उन्होंने दसुन शनाका, जोस बटलर और पैट कमिंस का उदाहरण दिया. यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा,, अगर आप श्रीलंका की टीम को देखें तो वह अफगानिस्तान के खिलाफ अपने नियमित कप्तान के साथ वनडे सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोस बटलर की कप्तानी में एकदिवसीय सीरीज खेली. पैट कमिंस जरूर एक मैच में बाहर रहे लेकिन बाद में वह कप्तान के तौर पर लौट आए. अगर ये सभी टीमें अपने रेग्युलर कप्तानों के साथ खेल रही हैं तो भारत क्यों नहीं खेलता? हम इतने कप्तान क्यों बदलते हैं?
रोहित को वनडे में नियमित खेलना चाहिए
वर्कलोड को देखते हुए अक्सर रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और मोहम्मद शमी को आराम दिया जाता है. इसका उदाहरण मौजूदा न्यूजीलैंड दौरा है. आकाश चोपड़ा का मानना है, इससे खिलाड़ियों की निरंरता बाधित होती है जो उन्हें सेटल नहीं होने देती. पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक, टीम बनाने की जिम्मेदारी कप्तान की होती है. क्योंकि टीम के साथ आप जितना समय बिताते हैं वहीं कप्तान और कोच आपकी मदद करता है. उतना ही आप प्रत्येक व्यक्ति के बार में जान पाते हैं. वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और अब न्यूजीलैंड में आपका कप्तान उपलब्ध नहीं है तो समस्या है. शिखर धवन ने पिछली तीन वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी की है. अब जब टीम बांग्लादेश जाएगी तो वह कप्तान नहीं होंगे. सलामी बल्लेबाज बदलेंगे, कप्तान बदलेगा. इसलिए जब इतने बदलाव हैं तो आपकी तैयारी अच्छी नहीं है. अब प्रयोग का समय जा चुका है. मैं मानता हूं कि रोहित शर्मा विश्व कप 2023 में हमारे कप्तान हैं. उन्हें कम से कम ब्रेक लेकर नियमित खेलना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ ODIs: वीरेन्द्र सहवाग ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक, टॉप-5 में शामिल हैं ये खिलाड़ी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)