Team India: बीसीसीआई (BCCI) शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है. पहला टेस्ट मैच कानपुर में 25 नवंबर से खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच मुंबई में होगा. इस मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं खेलेंगे. ऐसे में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है. सूत्रों की मानें तो इस मुकाबले के लिए रहाणे का कप्तान बनना लगभग तय हो चुका है. जल्द ही बीसीसीआई की तरफ से इसका आधिकारिक ऐलान हो सकता है.


चयनकर्ता मन बना चुके हैं कि रहाणे को ही कप्तान के तौर पर चुना जाएगा. दरअसल विराट कोहली कानपुर टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे, उन्होंने इस मैच से रेस्ट लिया हुआ है. यही कारण है कि कप्तानी को लेकर चर्चा चल रही है. वैसे तो रोहित शर्मा भी पहले मैच में कप्तानी की रेस में चल रहे थे, लेकिन रहाणे को मौका इसलिए शायद दिया जाएगा, क्योंकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में जाकर फर्स्ट टीम के 7/8 खिलाड़ियों के बिना ही उन्होंने टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.


जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने संकट के दौर में टीम को जीत दिलाई थी, इसलिए चयनकर्ता रहाणे को कप्तानी सौंपने के लिए मन बना रहे हैं. ये भी माना जा रहा है कि कोच राहुल द्रविड़ भी रहाणे को बेहद पसंद करते हैं, इसीलिए टेस्ट सीरीज के पहले मुक़ाबले में विराट की गैरमौजूदगी में रहाणे को ही कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है. हालांकि मुंबई में दूसरे टेस्ट मैच से फिर से विराट टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे.  


यह भी पढ़ेंः PAK vs AUS 2nd Semifinal: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 177 रनों का लक्ष्य, रिजवान और फख़र ने जड़े अर्धशतक


ENG vs NZ: पूर्व कप्तान नासिर हुसैन बोले- सेमीफाइनल के डेथ ओवर्स में फ्लॉप रहे इंग्लैंड के गेंदबाज