Team India: भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में उन्होंने टीम की कप्तानी की, लेकिन बल्ले से सभी को निराश किया. पहले मैच के दौरान वे चोटिल हो गए और दूसरे टेस्ट मुकाबले में नहीं खेल सके. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने रहाणे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि क्या रहाणे को अगली कुछ सीरीज में टीम इंडिया में जगह मिल पाएगी या नहीं.
यह बोले जहीर खान
जहीर खान का मानना है कि अजिंक्य रहाणे की आगामी सीरीज में टीम इंडिया में वापसी काफी मुश्किल हो गई है. जहीर ने कहा कि भारतीय टीम में खिलाड़ियों को मौका मिलना आसान नहीं होता और अगर आप मौका गंवा देते हैं, तो आपके लिए वापसी करना मुश्किल हो जाता है. टीम के पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत के दौरान जहीर ने कहा कि अगर अजिंक्य रहाणे अनफिट हैं, तब कोई बात नहीं. लेकिन अगर उन्हें ड्रॉप किया गया है तो वापसी काफी मुश्किल होगी.
पहले मैच में ऐसा रहा अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 35 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में वे केवल 4 रन ही बना पाए थे. लंबे समय से रहाणे अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं और कोई बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे. हालांकि बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट से पहले बताया कि रहाणे अनफिट है और इस वजह से मुकाबले में नहीं खेल रहे.
गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने टीम की अगुवाई की थी. टीम ने इस मुकाबले में बढ़िया प्रदर्शन किया था लेकिन यह मैच रोमांचक मोड़ पर जाकर ड्रॉ हो गया था. इस मैच में अजिंक्य रहाणे का बल्ला नहीं चला था और इस वजह से कयास लगाए जा रहे थे कि वह मुंबई टेस्ट मैच से बाहर कर दिए जाएंगे. हुआ भी ऐसा लेकिन बीसीसीआई ने इसकी वजह रहाणे की चोट को बताया.
यह भी पढ़ेंः IND vs NZ 2nd Test: सिर्फ 62 रनों पर ढेर हुई न्यूजीलैंड की टीम, भारत को मिली 263 की बढ़त