IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगा भारत की जीत का दारोमदार
T20 WC 2021, IND vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी 31 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं और यह मैच बेहद अहम है.
T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) में भारतीय टीम का मुकाबला रविवार को न्यूजीलैंड से होगा. टीम इंडिया दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी, क्योंकि टीम को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच गंवाना पड़ा था. खास बात यह है कि न्यूजीलैंड को भी पहले मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी. जो भी टीम इस मैच को हारेगी उसके लिए टूर्नामेंट में आगे का सफर बेहद मुश्किल हो जाएगा. आइए जानते हैं टीम इंडिया के लिए अगले मैच में खिलाड़ियों पर सभी की नजरें टिकी होंगी.
रोहित शर्मा
पाकिस्तान के खिलाफ हिटमैन रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. यही वजह रही कि भारत को खराब शुरुआत मिली और टीम को मैच गंवाना पड़ा. न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा को बेहतरीन पारी खेलनी होगी, ताकि जीत दर्ज की जा सके.
विराट कोहली
कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जिसकी बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई. इस मैच में विराट कोहली पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्वकप में आउट हुए. न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली पर जीत का दारोमदार होगा.
ऋषभ पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि टीम मैच नहीं जीत सकी. ऐसे में पंत से न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन पारी की उम्मीद है.
जसप्रीत बुमराह
स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए. उन्होंने 3 ओवर में 22 रन दिए थे. अगले मैच में जसप्रीत बुमराह का फॉर्म में वापस लौटना बेहद जरूरी है. अगर बुमराह बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो टीम को जीत मिलने में आसानी होगी.
रविंद्र जडेजा
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी पाकिस्तान के खिलाफ गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. अगर वह गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर सके, तो टीम के लिए काफी फायदेमंद रहेगा.
यह भी पढ़ेंः ENG vs BAN: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हराकर टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी जीत दर्ज की, जेसन रॉय ने जड़ी फिफ्टी
नीरज चोपड़ा और क्रिकेटर मिताली राज समेत खेल जगत के ये 11 दिग्गज 'खेल रत्न' अवार्ड के लिए हुए नामित