India Playing XI vs New Zealand 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें के दरम्यान यह मुकाबला ऑकलैंड में होगा. इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. उऩकी अनुपस्थिति में शिखर धवन टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. रोहित के अलावा इस सीरीज में विराट कोहली भी नहीं खेलेंगे. यह टीम मैनेजमेंट के लिए प्रयोग करने का सही मौका है. पहले वनडे में इस बात को लेकर जंग छिड़ी है कि अर्शदीप सिंह या उमरान मलिक में से किसे डेब्यू करने का मौका मिलेगा. जबकि कुलदीप सेन भी विकल्प के तौर पर हैं.
उमरान कर सकते हैं डेब्यू
उमरान मलिक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. जबकि दूसरी तरफ अर्शदीप सिंह ने टी20 सीरीज में शिरकत की. इसके अलावा वह टी20 विश्व में भी खेले थे. कप्तान शिखर धवन जानते हैं कि उमरान लंबे वक्त से मौके का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में पहले वनडे में वह डेब्यू कर सकते हैं. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की पिचों पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. उमरान आईपीएल में अधिकतर 150 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से बॉलिंग करते रहे हैं. ऐसे में वह वनडे सीरीज में भारत के लिए कारगर हो सकते हैं.
पहले वनडे के लिए भारत की टीम
अगर अर्शदीप को वनडे में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला तो भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिख सकती है. शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) संजू सैमसन, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, (उपकप्तान/विकेटकीपर) संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: पृथ्वी शॉ को फिर किया गया नजरअंदाज, बांग्लादेश दौरे पर इंडिया ए टीम में नहीं दी गई जगह
ND vs NZ: शिखर धवन की सफल कप्तानी का क्या है राज? क्रिकेटर ने खुद किया खुलासा