India vs New Zealand Final: भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीत लिया है. खिताबी मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से बाजी मारी. वैसे तो फाइनल मुकाबला ज्यादातर भारत के हाथ में रहा, लेकिन एक ऐसा मौका भी आया था, जब मैच न्यूजीलैंड की तरफ मुड़ गया था. यहां हम आपको फाइनल मुकाबले के 3 सबसे महत्वपूर्ण पल के बारे में बताएंगे. 


1- सिर्फ 18 रनों के भीतर झटके शुरुआती 3 अहम विकेट 


पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने विस्फोटक शुरुआत की थी. रचिन रवींद्र भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने अटैक कर रहे थे. वह बहुत आसानी से चौके-छक्के लगा रहे थे. सात ओवर से पहले ही न्यूजीलैंड का स्कोर 50 के पार हो गया था. ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम 300 रन बनाने के मूड में है, और स्कोर 270 के पार जाएगा, लेकिन फिर 8वें ओवर में 57 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा और फिर 18 रनों के अंतराल पर भारत ने 3 विकेट झटक लिए. 57 पर बिना किसी विकेट से न्यूजीलैंड का स्कोर 75 पर 3 हो गया. 


2- 11 से 30 ओवर में नहीं बने रन और गिरते रहे विकेट


भारत ने 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की थी. लेकिन 20 से 30 ओवरों के बीच न्यूजीलैंड के स्पिनर हावी हो गए थे. 18 ओवर में ही स्कोर 100 था, लेकिन 27वें ओवर में जब रोहित आउट हुए तो स्कोर 122 रन ही था. भारत ने 27वें ओवर में जब 122 रन पर तीसरा विकेट गंवाया तो मैच कीवी टीम की तरफ मुड़ गया था, लेकिन श्रेयस अय्यर ने प्रेशर को हावी नहीं होने दिया. हालांकि, रोहित के आउट होते ही अय्यर को जीवनदान मिला, अगर उस समय अय्यर आउट हो जाते तो प्रेशर टीम इंडिया पर हावी हो सकता था. 


3- आखिरी पांच ओवर में बाकी थे सिर्फ 32 रन


फाइनल मुकाबले का दबाव अलग ही होता है. ऐसे में सभी टीम चाहती हैं कि अंतिम ओवरों में ज्यादा रन न चाहिए हों. टीम इंडिया ने भी कुछ ऐसा ही किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को अंतिम पांच ओवर में सिर्फ 32 रन चाहिए थे. ऐसे में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर दबाव ही नहीं था. इसी कारण भारत ने 6 गेंद शेष रहते ही मैच आसानी से जीत लिया.