IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में जगह मिलने पर भावुक हुए आवेश खान, बोले- देश के लिए खेलने का सपना पूरा हुआ
Avesh Khan in Team India: आवेश खान फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अलावा आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा चुके हैं. यही वजह है कि उन्हें टीम इंडिया के लिए चुना गया है.
Team India: न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को टीम में शामिल किया गया है. मध्य प्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2021 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और यही वजह रही कि उन्हें क्रिकेट के इस फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है. टीम में जगह मिलने के बाद आवेश खान ने भावुक अंदाज में खुशी जाहिर की और कहा कि उनका देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना पूरा हो गया है.
सिलेक्शन पर क्या बोले आवेश खान?
भारतीय टीम में जगह मिलने के बाद आवेश खान ने एक न्यूज एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में कहा, "हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए खेले और उस सपने को हकीकत में बदलने के लिए कड़ी मेहनत करता है. मेरा सपना अब पूरा हो गया है." गौरतलब है कि आवेश खान ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 27 मैचों में 100 विकेट हासिल किए हैं.
आईपीएल 2021 में ऐसा रहा प्रदर्शन?
आईपीएल 2021 में आवेश खान ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 16 मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 24 विकेट हासिल किए. वे दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार हैं.
टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ेंः ENG vs NZ: पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड, सेमीफाइनल में इंग्लैंड को दी मात