India vs New Zealand T20 And ODI Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नई चयनसमिति न्यूजीलैंड के विरुद्ध सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी. चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 करियर पर बड़ा फैसला लेगी. इन दोनों के अलावा रवींद्र जडेजा संजू सैमसन और जसप्रीत बुमराह भी चर्चा का विषय रहेंगे. चोट की वजह से काफी समय से मैदान से दूर रवींद्र जडेजा की न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय दल में वापसी संभव है. 


3 वनडे, 3 टी20 खेलेगी कीवी टीम


भारत दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल खेलेगी. दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी और पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा. जबकि 21 जनवरी को दूसरा वनडे इंदौर में, वहीं 24 जनवरी को तीसरा एकदिवसीय रायपुर में होगा. वनडे सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस श्रृंखला का पहला मैच 27 जनवरी को रांची, दूसरा मैच 29 जनवरी को लखनऊ जबकि तीसरा और अंतिम टी20 मुकबला 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. 


संजू सैमसन हो सकते हैं बाहर


न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए सिलेक्टर रवींद्र जडेजा की चोट के बारे में एनसीएस प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण से फोन पर बात करेंगे. यदि एनसीए चीफ क्लियरेंस देते हैं तो जडेजा का टीम में चुना जाना तय है. अगर जडेजा टीम में आते हैं तो ऐसे संजू सैमसन को बाहर जाना होगा. संजू के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर रह सकते हैं. क्योंकि बुमराह की पीठ में तकलीफ है और वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से एक दिन पहले हट गए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य के बारे में भी फैसला लिया जाएगा.  


यह भी पढ़ें:


Naomi Osaka Pregnancy: नाओमी ओसाका हैं प्रेग्नेंट, जानिए कब होगी स्टार खिलाड़ी की टेनिस कोर्ट पर वापसी


IND vs SL: श्रीलंका ने जब ईडन गार्डन्स पर तोड़े करोड़ों दिल, मैदान पर रो दिए विनोद कांबली, जानिए कभी न भुलाए जाने वाले मैच की कहानी