IND vs NZ: भारतीय टीम के लिए नए साल की शुरुआत बड़े ही शानदार तरीके से हुई. टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 और वनडे सीरीज़ में जीत दर्ज की. अब 18 जनवरी से टीम न्यूज़ीलैंड के घरेलू सीरीज़ की शुरुआत करेगी. इस सीरीज़ से पहले टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का एक बड़ा ही अनोखा अंदाज़ दिखाई दिया. दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो एमू पक्षी (EMU Bird) की नकल करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सूर्या का दिखा अलग अंदाज़
मैदान पर तो सूर्या का आक्राम रूप में दिखाई देते हैं. लेकिन मैदान के बाहर उनके रूप में बहुत ज़्यादा परिवर्तन हो जाता है, यह वीडियो इस बात का साफ सबूत दे रहा है. शेयर किए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो वीडियो में दिखाई दे रहे हैं पक्षी की नकल करते हुए दिखाई दे रहे हैं यानी वो बिल्कुल वैसे ही चल रह हैं, जैसे वो पक्षी चल रहा है. सूर्या की नकल वाली चाल को देखकर उनकी पत्नी देविशा शेट्टी उनसे पूछती हैं कि आप किसकी नकल कर रहे हो? सूर्या इसका जवाब देते हुए कहते हैं, ‘एमू. की’
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस उनकी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को 700K से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. जबकि 5 हज़ार से ज़्यादा लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं. लोग इस वीडियो पर अलग-अलग तरह के फनी कमेंट कर रहे हैं.
श्रीलंका के खिलाफ खेली थी शतकीय पारी
श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में के तीसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक लगाया था. उन्होंने 51 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से 112 रनों की पारी खेली थी. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक था. अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में भी फैंस उनसे काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें...