IND vs NZ, T20 Series 2021: टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टीम की टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी. इसके बाद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. रोहित फुल टाइम कप्तान के तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेलेंगे. दोनों टीमों के बीच यह टी20 मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक 9 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. इसमें कप्तानी से जुड़ी एक अहम बात है, जिसे लेकर फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.


आखिर ट्वीट में ऐसा क्या लिखा है? 


रोहित शर्मा ने 7 नवंबर 2012 को एक ट्वीट किया था, जब वह रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलने जयपुर पहुंचे थे. उस मैच में वह पहली बार मुंबई की कप्तानी कर रहे थे और इसको लेकर उन्होंने जयपुर पहुंचने के बाद ट्वीट किया था. इसमें लिखा, "जयपुर पहुंच चुका हूं और टीम का नेतृत्व करूंगा. मैं अतिरिक्त जिम्मेदारी की प्रतीक्षा कर रहा हूं." 






रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में फुल टाइम कप्तान के तौर पर जयपुर में करियर का आगाज कर रहे हैं. यह मौका खास है क्योंकि करीब 9 साल पहले उन्होंने इसी शहर से रणजी में मुंबई की कप्तानी शुरू की थी. इसके बाद वह घरेलू टूर्नामेंट और आईपीएल में अपनी कप्तानी का डंका बजा चुके हैं. लंबे समय से टी-20 फॉर्मेट में उन्हें कप्तान बनाए जाने की मांग चल रही थी और कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें यह मौका मिला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं.


कब और कहां खेले जाएंगे T20 सीरीज के मैच? 


भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला 17 नवंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मैच 19 नवंबर को होगा, जो रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी मैच 21 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः T20I Rankings: KL Rahul को ICC की टी20 रैंकिंग में नुकसान, इस स्थान पर हैं Kohli


IND vs NZ: न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, विलियमसन के बाद टी20 सीरीज से बाहर हुआ यह स्टार ऑलराउंडर