IND vs NZ: क्या टी20 विश्व में तीसरे स्थान के लिए अगला मैच खेलेगी भारत और न्यूजीलैंड? विलियमसन ने दिया मजेदार जवाब
NZ vs IND: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा.
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के फैंस काफी निराश नजर आएं. वहीं मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तान से बातचीत के दौरान यह पूछा गया कि क्या अगला मैच भारत और न्यूजीलैंड विश्व के तीसरे स्थान के लिए खेलेगी. इस पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मजेदार जवाब दिया.
विलियमसन ने दिया मजेदार जवाब
पहले टी20 मैच रद्द होने के बाद हार्दिक पांड्या और केन विलियमसन से प्रेजेंटेटर ने सवाल किया कि क्या दूसरा मैच टी20 मैच विश्व कप के तीसरे स्थान के लिए हो सकता है. इस पर टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि ‘वर्ल्ड कप खत्म हो गया है. मैने उसे पीछे छोड़ दिया है. निराशा हुई पर हम वापस जाकर चीजों को बदल नहीं सकते हैं. हम अब इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं.
वहीं इस सवाल पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि ‘मुझे ऐसा नहीं लगता है. मैने यह सोचा था कि यह खेलने के लिए बहुत अच्छा गेम नहीं होता, हार्दिक तुम्हें क्या लगता है’. विलियमसन के इस जवाब के बाद दोनों कप्तान जमकर हंसन लगे. हालांकि बाद में विलियमसन ने कहा कि ‘हम बिल्कुल नए सिरे से शुरूआत कर रहे हैं. यह बिल्कुल एक नई सीरीज है दोनों ही साइड इसके लिए अग्रसर है. हम दोनों फाइनल में जाना चाहते थे’.
वहीं दूसरे टी20 को लेकर विलियमसन ने कहा कि ‘हमें उम्मीद है कि रविवार को दूसरा टी20 मैच पूरा होगा वहां ज्यादातर मौसम खुला रहता है और थोड़ी बारिश होती है. उम्मीद है कि हमें फुल हाउस मिलेगा’.
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, डब्ल्यू सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ खास रणनीति अपनाएंगे शुभमन गिल, बताया क्या होगा 'गेम प्लान'