T20 WC 2021, IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद से लगातार पांड्या की फिटनेस को लेकर चर्चाओं का दौर जारी था, जिस पर कोहली ने विराम लगा दिया है.


पांड्या को लेकर यह बोले कोहली 
विराट कोहली ने पांड्या को फिट बताया और पांड्या की गेंदबाजी को लेकर उनका बचाव किया. कोहली ने कहा, "हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट हैं. मैं और हार्दिक पांड्या में से कोई एक टीम के छठवें गेंदबाज बन सकते हैं, लेकिन 6 बॉलर से ही जीत की कोई गारंटी नही है." इसके अलावा कोहली ने शार्दुल ठाकुर को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, "शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया की प्लानिंग का हिस्सा हैं और एक बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं." हालांकि कप्तान ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा. 


कोहली को भरोसा, अगले मैच में वापसी करेगी टीम 
विराट कोहली का मानना है कि टीम के खिलाड़ी कठिन परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करते हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी वापसी कर टीम को जीत दिलाएंगे. कोहली ने कहा, "टीम के क्रिकेटर्स को पता हैं कैसे वापसी करनी है. इससे पहले भी ऐसी परिस्थिति में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है." 


भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है यह मुकाबला
यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है. टीम इंडिया साल 2003 के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में जीत नहीं पाई है. ऐसे में टीम के लिए न्यूजीलैंड को हराने की कड़ी चुनौती होगी. भारत  टी-20 वर्ल्ड कप में भी न्यूजीलैंड से दो बार हार चुका है. इसके अलावा भारत को पहले मैच में पाकिस्तान से हार मिली थी. इसके बाद भारत के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो रही है. ऐसे में यह मुकाबला जीतना टीम के लिए जरूरी है. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम भी टी20 विश्वकप में अपना पहला मैच हार चुकी है, ऐसी कंडीशन में उसके लिए भी जीतना काफी जरूरी है. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखना चाहेंगी. यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. 


यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: शमी को निशाना बनाए जाने पर विराट कोहली का पहला बयान आया सामने, जानिए क्या कहा


T20 World Cup: शानदार फॉर्म में है पाकिस्तान की टीम, इन 3 वजहों से Pak जीत सकता है कप