Virat Kohli News: भारत (India) ने मुंबई में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड (NZ) को 372 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने यह सीरीज भी अपने नाम कर ली. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भले ही टीम इंडिया ने एक और सीरीज अपने नाम कर ली, लेकिन कोहली का बल्ला इस सीरीज में भी नहीं चला. कोहली पहले मुकाबले में खेले नहीं थे, जबकि दूसरे मुकाबले में पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हुए और दूसरी पारी में केवल 36 रन बना सके. लंबे समय से कोहली की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है और उन्होंने आखिरी शतक 2019 में लगाया था. तब से फैंस को लगातार उनके बल्ले से शतक निकलने का इंतजार है.


कोहली ने नवंबर 2019 में लगाया था शतक 
विराट कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद अब तक उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 51 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 39.70 के एवरेज से 2025 रन बनाए हैं, लेकिन कोई भी पारी शतक में नहीं बदल पाई. 2019 के बाद अब तक उन्होंने सर्वाधिक 94 रनों की पारी खेली है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर नवंबर 2019 के बाद केवल 74 रन रहा है. विराट कोहली लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. 


साउथ अफ्रीका दौरे पर रहेगी शतक की उम्मीद
टीम इंडिया अगले कुछ दिनों में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो जाएगी, जहां वह टेस्ट और वनडे सीरीज खेलेगी. अगर विराट कोहली उस सीरीज में शतक बनाने में नाकामयाब रहे, तो वह 2020 और 2021 में शतक ना बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट कोहली के करियर में ऐसा इससे पहले नहीं हुआ. ऐसे में सभी की निगाहें साउथ अफ्रीका दौरे पर कोहली पर टिकी होंगी. 


यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद Virat Kohli ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की, रहाणे का किया समर्थन


IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बावजूद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है टीम इंडिया, जानें टॉप टीमें