Sanju Samson: शशि थरूर ने सैमसन-पंत को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- ’11 में से 10 पारियों में फ्लॉप हैं पंत'
Sanju Samson: आज भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच में कांग्रेस एमपी शशि थरूर ने संजू सैमसन और ऋषभ पंत को लेकर बड़ा रिएक्शन दिया है.
![Sanju Samson: शशि थरूर ने सैमसन-पंत को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- ’11 में से 10 पारियों में फ्लॉप हैं पंत' IND vs NZ: Congress MP Shashi Tharoor reaction on Sanju Samson Rishab Pant wrote on twitter go figure Sanju Samson: शशि थरूर ने सैमसन-पंत को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- ’11 में से 10 पारियों में फ्लॉप हैं पंत'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/b5d812767d45aeb3c91d803eb2e4eea61669779680869582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanju Samson: न्यूज़ीलैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम आज अपना तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेल रही है. यह इस दौरे का आखिरी मैच है. इस दौरे में संजू सैमसन को भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का ही मौका मिला. तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में भी संजू सैमसन को टीम से बाहर रखा है. इस पर संजू के तमाम चहाने वालों ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
इस बीच कांग्रेस एमपी शशि थरूर ने भी संजू सैमसन और ऋषभ पंत को लेकर प्रतिक्रिया दी.
पिछली 11 में से 10 पारियों में फ्लॉप
शशि थरूर ने ऋषभ पंत को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, “वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ‘पंत ने नंबर चार पर अच्छा प्रदर्शन किया है, तो उसे वापस लाना ज़रूरी है.’ वह खराब फॉर्म में अच्छा खिलाड़ी है जो पिछली 11 पारियों में से 10 में फेल हुए हैं. वनडे में सैमसन का औसत 66 का है, अपनी पिछली पांच पारियों में रन बनाए हैं और बेंच पर बैठा है. आंकड़े देखिए.”
"Pant has done well at No. 4, so it is important to back him," says @VVSLaxman281. He's a good player out of form who's failed in ten of his last 11 innings; Samson averages 66 in ODIs, has made runs in all his last five matches & is on the bench. Go figure. @IamSanjuSamson
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 30, 2022
सिर्फ एक मैच में मिला मौका
आज इस दौरे का आखिरी मैच खेला जा रहा है और अब तक संजू को सिर्फ एक बार मौका दिया गया है. उन्हें पहले वनडे मैच खेलते हुए देखा गया था. उस मैच में उन्होंने 36 रनों की पारी खेली थी. वहीं, इसके बाद होने वाले बांग्लादेश दौरे के लिए भी उन्हें टीम में नहीं चुना गया है. सैमसन को लेकर अक्सर फैंस नाराज़ दिखाई देते हैं.
आज के मैच में ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंडिया- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
न्यूजीलैंड- फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)