IND vs NZ: टीम इंडिया की पहली पारी के स्कोर को लेकर दिनेश कार्तिक का बयान, बोले- इस खिलाड़ी पर टिका है पूरा दारोमदार
IND vs NZ 2nd Test Match: भारतीय टीम की शुरुआत दूसरे दिन खराब रही और उसने शुरुआत में ही दो अहम विकेट गंवा दिए. एजाज पटेल ने सभी 6 विकेट हासिल किए हैं.
IND vs NZ, 2nd Test Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 221 रन बना लिए. हालांकि दूसरे दिन भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल ने डबल अटैक कर भारतीय टीम को संकट में डाल दिया. एजाज ने पहले रिद्धिमान साहा को 27 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया और फिर उसी ओवर में रविचंद्रन अश्विन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. अब सभी की निगाहें शतकवीर मयंक अग्रवाल पर टिकी हुई हैं. दिग्गज क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारतीय टीम की पहली पारी के स्कोर को लेकर बड़ा बयान दिया है.
क्या बोले दिनेश कार्तिक
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जब दिनेश कार्तिक एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत कर रहे थे, उस वक्त उनसे भारतीय टीम के पहली पारी के स्कोर को लेकर एक सवाल पूछा गया. इस पर दिनेश कार्तिक ने कहा कि पूरा दारोमदार मयंक अग्रवाल पर टिका हुआ है. जितनी बड़ी पारी मयंक अग्रवाल खेलेंगे, उतना ही भारतीय टीम का स्कोर आगे जाएगा. गौरतलब है कि पहले दिन मयंक अग्रवाल ने 120 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसकी तमाम दिग्गजों ने तारीफ की.
मयंक के पास डबल सेंचुरी का मौका
मयंक अग्रवाल अपना शतक पूरा कर चुके हैं और उनके पास इस मैच में दोहरा शतक बनाने का शानदार मौका है. अगर वे ऐसा करने में कामयाब रहे तो उनका भारतीय सरजमीं पर रिकॉर्ड बेहद शानदार हो जाएगा. मयंक का बल्ला भारतीय सरजमीं पर खूब चलता है. पहले दिन भी उन्होंने भारतीय पारी को संभाला था और दूसरे दिन भी दारोमदार उन्हीं पर टिका हुआ है.
यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: विराट के आउट होने पर नहीं थम रहा विवाद, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कही ये बात