IND vs NZ: अंपायर के फैसले से निराश Virat Kohli ने बाउंड्री लाइन पर पटका बल्ला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
IND vs NZ 2nd Test Match: विराट कोहली (Virat Kohli) को एजाज पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया, जिस पर कोहली ने रिव्यू लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी आउट करार दिया.
![IND vs NZ: अंपायर के फैसले से निराश Virat Kohli ने बाउंड्री लाइन पर पटका बल्ला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो IND vs NZ Disappointed with the decision of the umpire Virat Kohli hit the boundary line rope video went viral on social media IND vs NZ: अंपायर के फैसले से निराश Virat Kohli ने बाउंड्री लाइन पर पटका बल्ला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/03/4da3641aebe06465e266a5462b74a0ea_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs NZ, 2nd Test Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के एलबीडब्ल्यू आउट होने का फैसला विवादों में आ गया है. फील्ड अंपायर के फैसले पर कोहली ने रिव्यू लिया था लेकिन थर्ड अंपायर ने संदेह होने के बावजूद उन्हें आउट करार दिया. ऐसा लग रहा था जैसे पहले गेंद बल्ले पर लगी और उसके बाद पैड पर लगी. कोहली थर्ड अंपायर के फैसले से काफी निराश दिखे. उनके आउट होने को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर जारी है. फैंस अंपायर के फैसले पर नाराजगी जता रहे हैं.
गुस्से में कोहली ने बाउंड्री लाइन पर पटका बल्ला, वीडियो वायरल
जब विराट कोहली थर्ड अंपायर के फैसले के बाद वापस पवेलियन जा रहे थे, उस वक्त वे फैसले से निराश थे. जाते वक्त गुस्से में उन्होंने बाउंड्री लाइन की रोप पर बल्ला मारा. विराट कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त वायरल हो रहा है. लोग इसे शेयर कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.
Ek do ek do UMPIRE KO FEK DO!
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) December 3, 2021
Wankhede has gone wild after Kohli has got out 💔💔💔
Watch the entire reaction here...#INDvsNZ pic.twitter.com/8AfEbnnEcD
कई दिग्गजों ने भी अंपायर के फैसले पर उठाए सवाल
एक तरफ फैंस अंपायर के फैसले की आलोचना कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ तमाम दिग्गज भी इस फैसले को गलत बता रहे हैं. अब इस चर्चा में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने इस मामले पर अपनी राय जाहिर की है. कोहली के आउट होने की वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने लिखा- 'नॉट आउट'. उनके मुताबिक विराट आउट नहीं थे और अंपायर ने गलत फैसला दिया.
सोशल मीडिया पर नाराज दिखे फैंस
इससे पहले भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर काफी नाराज दिखे और उन्होंने इसे लेकर अपनी राय जाहिर की. फैंस का मानना है कि अगर अंपायर को कोई संदेह था, तो उसका फायदा बल्लेबाज को मिलना चाहिए था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)