IND vs NZ: डेब्यू मैच में उमरान ने किया कमाल, डेविड कॉनवे को आउट कर वनडे में हासिल की पहली विकेट
Umran Malik: न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू में भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने शानदार बॉलिंग की. इस मैच में उमरान दो विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
![IND vs NZ: डेब्यू मैच में उमरान ने किया कमाल, डेविड कॉनवे को आउट कर वनडे में हासिल की पहली विकेट IND vs NZ Dream ODI debut for Umran Malik set two kiwi Batsman to pavilion IND vs NZ: डेब्यू मैच में उमरान ने किया कमाल, डेविड कॉनवे को आउट कर वनडे में हासिल की पहली विकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/4576d3d257ed5275d01667e31d8ca6591669361850138127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Umran Malik Dream ODI Debut: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत की तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपने डेब्यू पर अपनी रफ्तार से कहर बरपा दिया है.
उमरान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में अपनी स्पीड से चौंकाते हुए कीवी ओपनर डेविड कॉनवे को चकमा दिया और उन्हें आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. कॉनवे उमरान के वनडे करियर का पहला शिकार बने हैं.
कॉनवे बने उमरान का पहला शिकार
भारत के युवा स्पीड गन उमरान मलिक ने अपने डेब्यू पर कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अपने पहले ही मैच में कीवी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड कॉनवे को चकमा दिया और उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. उमरान की स्पीड पर कॉनवे पूरी तरह से चकमा खा गए और विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच दे बैठे. डेविड कॉनवे उमरान मलिक के वनडे करियर के पहले शिकार बने हैं.
कॉनवे को आउट करने के बाद भी उमरान नहीं रूके और उन्होंने न्यूजीलैंड के इनफॉर्म बल्लेबाज डेरिल मिचेल को भी अपनी रफ्तार से चौंकाते हुए उनका विकेट भी अपने नाम किया. उमरान इस मुकाबले में अबतक 2 विकेट ले चुके हैं. आपको बता दें कि उमरान मलिक को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग लंबे समय से हो रही थी. वहीं जब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में उन्हें मौका मिला है तो वह इस मौके को बराबर भुना रहे हैं.
उमरान के साथ अर्शदीप सिंह ने भी किया वनडे डेब्यू
ऑकलैंड में अपने करियर का पहला वनडे मैच खेलने उतरे अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक के लिए यह पल काफी खास रहा. दरअसल, दोनों डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को कप्तान शिखर धवन और कोच वीवीएस लक्ष्मण ने कैप दिया. शिखर ने अर्शदीप सिंह को तो वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने उमरान मलिक को उनके डेब्यू का कैप दिया. उमरान इस मुकाबले में अपनी गेंद से कहर भी बरपा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड की धरती पर बनाया खास रिकॉर्ड, एमएस धोनी को पीछे छोड़ा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)