IND vs NZ: अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक का सपना हुआ सच, वनडे में डेब्यू का मिला मौका
NZ vs IND: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारत की ओर से अर्शदीर सिंह और उमरान मलिक को डेब्यू करने का मौका मिला है.
Arshdeep Singh and Umran Malik ODI Debut: ऑकलैंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं भारत के ओर से इस मैच में दो तेज गेंदबाज अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं. दरअसल, भारत के कप्तान शिखर धवन ने इस मैच मैच अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को मौका दिया. दोनों पहली बार इंडिया के लिए वनडे में एक्शन में नजर आएंगे.
अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक का वनडे डेब्यू
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में पहले वनडे मैच में भारत की ओर से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक अपना वनडे डेब्यू किया. दोनों तेज गेंदबाज पहली बार टीम इंडिया के लिए एकदिवसीय मैच में एक्शन में नजर आएंगे. वनडे के पहले दोनों गेंदबाज भारतीय टीम के लिए टी20 डेब्यू कर चुके हैं. अर्शदीप सिंह तो भारत के लिए टी20 विश्व कप 2022 में प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों गेंदबाज अपने पहले वनडे मुकाबले में कितने प्रभावी होंगे.
कप्तान धवन और कोच लक्ष्मण ने दिया वनडे कैप
ऑकलैंड में अपने करियर का पहला वनडे मैच खेलने उतरे अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक के लिए यह पल काफी खास रहा. दरअसल, दोनों डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को कप्तान शिखर धवन और कोच वीवीएस लक्ष्मण ने कैप दिया. शिखर ने अर्शदीप सिंह को तो वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने उमरान मलिक को उनके डेब्यू का कैप दिया. दोनों ही खिलाड़ियों के लिए यह पल बहुत खास रहा.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड- फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन
भारत- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: शिखर धवन ने दिया संजू सैमसन को मौका, फैंस की लगातार मांग के बाद आखिरकार मिला चांस