India vs New Zealand Upcoming ODI Series: श्रीलंका का में 3-0 से सफाया करने के बाद अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दम दिखाएगी. दोनों देशों के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की क्रिकेट सीमित ओवरों की सीरीज के लिए खेलने भारत दौरे पर आ चुकी है.  न्यूजीलैंड ने हाल ही में पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया. वहीं बीते साल अपने होम ग्राउंड पर वनडे सीरीज में कीवियों ने टीम इंडिया को मात दी. टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड ने 50 ओवर के वर्ल्ड कप की तैयारी के  लिए शानदार शुरुआत की है. वह लगातार दो एकदिवसीय सीरीज जीत चुकी है. लेकिन भारत दौरे पर न्यूजीलैंड की कड़ी परीक्षा होगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो वनडे में मेहमानों पर भारी पड़ेंगे. 


विराट-रोहित और शुभमन की चुनौती


एकदिवसीय सीरीज में न्यूजीलैंड के आगे विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल की चुनौती होगी. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ इन सभी खिलाड़ियों ने शानदार बैटिेंग की. विराट ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 शतक समेत सर्वाधिक 283 रन बनाए. शुभमन गिल ने भी एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 207 रन स्कोर करने में सफल रहे. रोहित भी अच्छी लय में दिखे और उन्होंने तीन मैचों में 142 रन बनाए. इस दौरान रोहित एक अर्धशतक लगाया. कुल मिलाकर टीम इंडिया के ये तीनों बल्लेबाज वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड पर भारी पड़ सकते हैं. 


बॉलिंग में कुलदीप-सिराज से निपटना मुश्किल


श्रीलंका के विरुद्ध वनडे सीरीज में मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव का जलवा रहा. सिराज ने मेहमान टीम के विरुद्ध 9 विकेट लिए. इस दौरान 32 रन पर चार विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. वहीं चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार बॉलिंग की. उन्होंने दो मैचों में 5 विकेट झटके. कुलदीप को अगर पहले वनडे में मौका मिला होता तो उनके विकेट की संख्या में और इजाफा हो सकता था. इन दोनों के अलावा उमरान मलिक भी अच्छी गेंदबाजी में करने में सफल रहे. उन्होंने दो मैच खेले जिनमें 5 विकेट चटकाए. इस तरह न्यूजीलैंड के सामने वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव सबसे बड़ी चुनौती होंगे. जिसने निपटना कीवी टीम को आसान नहीं होगा. 


यह भी पढ़ें:


IND vs SL: विराट कोहली वनडे में 38 शतक लगाकर जीत दिलाने वाले पहले बल्लेबाज, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे


IND vs SL: विराट कोहली विपक्षी टीम के खिलाफ जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने में अव्वल, यहां पर भी सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा