India vs New Zealand Final: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस मैच को लेकर एक पोस्ट किया था, जिस पर फैंस भड़क गए. यूजर्स उन्हें बेटिंग एप को प्रमोट करने को लेकर ट्रोल कर रहे हैं.
गौतम गंभीर ने भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच को लेकर एक प्रमोशन पोस्ट किया. एप का डाउनलोड लिंक शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "क्या रोको की जोड़ी भारत को एक और चैंपियंस ओडीआई ट्रॉफी जीता पाएगी?" उन्होंने एक एप का नाम लिखते हुए लिखा कि 'ट्रेड करो और ऐसे ही हां और ना में सवालों के जवाब दो और जीतो ढेरो इनाम.'
फैंस ने किया गौतम गंभीर को ट्रोल
कुछ यूजर्स ने गौतम गंभीर के इस पोस्ट पर एक पुराणी न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर किया. उस न्यूज में गौतम गंभीर उस समय के बीसीसीआई प्रेजिडेंट सौरव गांगुली को लेकर बोल रहे हैं कि अगर बीसीसीआई अध्यक्ष फैंटसी लीग एप को प्रमोट करेंगे तो खिलाड़ियों से क्या उम्मीद लगाई जाए. कई यूजर्स इंडियन टीम के हेड कोच रहते हुए ऐसे एप को प्रमोट करने के लिए गौतम गंभीर की आलोचना कर रहे हैं.
सभी मैच जीतकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. फाइनल से पहले टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी. इससे पहले ग्रुप स्टेज के भी तीनों मैच भारत ने जीते थे.