Champions Trophy 2025 Final IND vs NZ: रोहित शर्मा का बतौर कप्तान शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में कमाल का प्रदर्शन किया है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने भी अच्छा परफॉर्म किया. भारतीय टीम रोहित की कप्तानी में आईसीसी के चार टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन अब रोहित के भविष्य पर फैसला लिया जा सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव कर सकता है.


टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था. वहीं वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बनाई थी. अब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में है. यहां उसका न्यूजीलैंड से सामना होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में मैच खेला जाएगा. यह मैच रोहित के लिए बतौर कप्तान आखिरी हो सकता है. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.


चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया में हो सकता है बड़ा बदलाव -


भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के बाद विश्व कप की तैयारी में जुट जाएगी. रोहित टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन वनडे और टेस्ट में वे अभी भी खेल सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तानी को लेकर अहम फैसला ले सकती है. इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हेड कोच गौतम गंभीर और बोर्ड की मीटिंग भी हुई थी. लेकिन इस मसले पर अभी तक किसी तरह की ऑफीशियल जानकारी नहीं मिली है.


बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट को लेकर जल्द दे सकती है अपडेट -


बोर्ड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर जल्द ही अपडेट दे सकता है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह बीसीसीआई की ए प्लस कैटेगरी में है. बोर्ड अक्षर पटेल, केएल राहुल और ऋषभ पंत को प्रमोट कर सकता है. श्रेयस अय्यर की कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो सकती है. 


यह भी पढ़ें : IND vs NZ Final Playing 11: न्यूजीलैंड का घातक खिलाड़ी टीम से हो सकता है बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले करारा झटका