Champions Trophy 2025 Final IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच रविवार को दुबई में खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें इस मुकाबले के लिए तैयार हैं. टीम इंडिया ने इस बार अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. उसने ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को हरा दिया था. अब वह फाइनल में मजबूती के साथ उतरेगी. अगर भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें बदलाव की संभावना बहुत ही कम है. वहीं न्यूजीलैंड के घातक खिलाड़ी मैट हैनरी को बाहर बैठना पड़ सकता है.


न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया था. उसके लिए रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने शतक लगाया था. इन दोनों खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है. विल यंग भी मैदान पर उतर सकते हैं. डेरिल मिशेल और लाथम को भी फाइनल में खेलने का मौका मिल सकता है. 


हेनरी ने बढ़ाई न्यूजीलैंड की टेंशन -


टीम के शानदार खिलाड़ी मैट हेनर सेमीफाइनल मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके कंधे में चोट लगी थी. हेनर अब फाइनल मैच से बाहर हो सकते हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक ऑफीशियल अपडेट नहीं मिला है. अगर हेनरी बाहर हुए तो उनकी जगह नाथन स्मिथ को मौका दिया जा सकता है.


ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन -


भारतीय टीम संभवत: कोई बदलाव नहीं करेगी. उसके लिए रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं. विराट कोहली नंबर तीन और श्रेयस अय्यर नंबर चार पर खेलेंगे. केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल की जगह भी प्लेइंग इलेवन में तय है. मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती औ कुलदीप यादव बॉलिंग में कमाल दिखा सकते हैं. रवींद्र जडेजा भी अहम साबित हो सकते हैं.


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच के लिए भारत-न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन -


भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.


न्यूजीलैंड : विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, टॉम लैथम (विकेट कीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, मैट हेनरी/नाथन स्मिथ


यह भी पढ़ें : IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल रोहित के लिए हो सकता है आखिरी वनडे, जानें कारण