IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत की पहले बॉलिंग, न्यूजीलैंड का सबसे घातक गेंदबाज बाहर; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को गेंदबाजी का न्योता दिया है. जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI में क्या बदलाव हुए हैं?

IND vs NZ Final Toss: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है. यह लगातार 15वीं बार है जब भारतीय टीम ने टॉस हारा है. न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम के मेन गेंदबाज मैट हेनरी चोट के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं. हेनरी अभी तक टूर्नामेंट में 10 विकेट ले चुके हैं. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी और उसने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
न्यूजीलैंड का सबसे घातक गेंदबाजा हुआ बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक न्यूजीलैंड के सबसे घातक गेंदबाज सिद्ध हुए मैट हेनरी चोट के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं. हेनरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में कैच पकड़ते हुए कंधे में चोट आ गई थी. हेनरी की जगह प्लेइंग इलेवन में नाथन स्मिथ को आखिरी 11 खिलाड़ियों में जगह दी गई है. हेनरी अभी तक पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
भारत बनाम न्यूजीलैंड आमने-सामने
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 119 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से 61 बार भारतीय टीम विजयी रही है. 50 मौकों पर न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है, 7 मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकल सका और उनका एक मैच टाई पर समाप्त हुआ था. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया था.
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जेमिसन, विलियम ओ'रूर्के
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
