IND vs NZ: टी20 सीरीज में संजू सैमसन को मौका नहीं दिए जाने पर भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर, कही यह बड़ी बात
Sanju Samson: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन को मौका नहीं दिए जाने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश ट्विटर पर जमकर बरसे हैं.
India vs New Zealnd: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हो चुकी है. यह सीरीज भारत ने 1-0 से अपने नाम कर ली है. वहीं इस सीरीज में भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एक भी मैच में मौका नहीं मिला. सैमसन को मौका नहीं दिए जाने के बाद भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और चयनकर्ता रहे डोडा गणेश हार्दिक पांड्या और कोच वीवीएस लक्ष्मण पर जमकर भड़के हैं.
संजू सैमसन को नहीं चुने जाने पर भड़के डोडा गणेश
भारत के पूर्व क्रिकेटर और सिलेक्टर रहे डोडा गणेश न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में संजू सैमसन को मौका नहीं दिए जाने पर जमकर भड़ास निकाली है. डोडा ने कहा कि ‘संजू सैमसन की जगह श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल कर इंडियन थिंक टैंक ने यह दिखा दिया कि वह अपनी गलतियों से सीख नहीं लेंगे और टी20 को लेकर अपने अप्रोच में कभी कोई बदलाव नहीं करेंगे’.
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एक भी मैच में मौका नहीं मिला. अब 25 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि संजू सैमसन को वनडे सीरीज में मौका मिलता है या नहीं.
टी20 सीरीज में नहीं मिला मौका
गौरतलब है कि टी20 विश्व कप 2022 के लिए संजू सैमसन को भारतीय टीम में नहीं चुना गया था. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में शामिल किया गया था. पर इस विस्फोटक बल्लेबाज को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. फैंस लगातार टीम इंडिया से संजू को खिलाने की मांग कर रहे हैं. पर अभी तक इस स्टार खिलाड़ी को मौका नहीं मिल पाया है.
यह भी पढ़ें: