India vs New zealand: न्यूज़ीलैंड दौरे पर मौजूद टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इस दौरे में टीम के नियमति कप्तान से लेकर कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इस बार टीम में तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक (Umran Malik) को भी शामिल किया गया है. अब एक बार फिर सभी की निगाहें उमरान पर टिकी हुई हैं. टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान ने उमरान मलिक को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि क्या चीज़ें उन्हें इस दौरे पर मदद कर सकती हैं.
करियर में कैसे होगी मदद
ज़हीर खान ने बताया कि इस तरह का एक्सपोज़र उन्हें करियर में मदद कर सकता है. ज़हीर खान ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, “उमरान बहुत ही रोमांचक प्रतिभा हैं और इस तरह का एक्सपोज़र खासतौर पर उनकी मदद करेगा. यह इस बारे में है कि अगर वह लगातार इस स्थान को हासिल करना चाहता है तो वह चीजों को कैसे आगे ले जाते हैं.”
विविधता है ज़रूरी
उन्होंने आगे कहा, “आपकी पेस अटैक में विविधता बहुत ज़रूरी है और आपने टीमों को इस तरह के पैटर्न का पालन करते हुए देखा है. आपको एक बाएं हाथ के गेंदबाज़ की ज़रूरत है, आपको ऐसे की ज़रूरत है जो गेंद को स्विंग करा सके, आपको ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है जो आउट एंड आउट तेज गेंदबाज हो.
उन्होंने आगे कहा, “अगर सब कुछ एक पैकेज में है, तो और भी बेहतर लेकिन यदि नहीं, तो आप गेंदबाजी लाइनअप में अपने आक्रमण में विविधता का उपयोग करना चाहेंगे और विभिन्न परिस्थितियों का अच्छी तरह से उपयोग करना चाहेंगे.”
अच्छा नहीं रहा इंटरनेशनल डेब्यू
उमरान ने अब तक कुल 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56 के औसत से सिर्फ 2 विकेट हासिल किए थे. वहीं, उनका इकॉनमी 12.44 की रही थी, जो ज़्यादा है.
गौरतलब है उमरान ने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 22 विकेट लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इसके बाद उन्हें टीम में शामिल किया था. अच्छा परफॉर्म न कर पाने के चलते वो आगे नहीं जा सके. अब एक बार फिर उन्हें टीम में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें...
Vijay Hazare Trophy 2022: हैदराबाद ने मणिपुर को 7 विकेट से हराया, तिलक वर्मा ने जड़ा शानदार शतक