India vs New Zealand Gautam Gambhir: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम अपनी ही जमीन पर एक भी मैच नहीं जीत पायी. इस हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर सवाल के घेरे में है. एक रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर के श्रीलंका दौरे का भी रिव्यू हो सकता है. गंभीर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड फ्री हैंड दिया था. लेकिन वे टेस्ट और वनडे में सफल नहीं हुए.


टीम इंडिया को श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. बीसीसीआई ने गंभीर को हर तरह से छूट दे रखी थी. गंभीर ने अपनी ही पसंद का कोचिंग स्टाफ बनाया. लेकिन वनडे के बाद टेस्ट सीरीज में भी रिजल्ट नहीं मिला. पीटीआई की एक खबर के मुताबिक अब गंभीर के काम का रिव्यू होगा. टीम इंडिया की बुरी तरह हार के बाद उन पर सवाल उठ रहे हैं. लिहाजा पिछले तीन महीने के काम का रिव्यू होगा.


जो द्रविड़-शास्त्री को नहीं मिला वो गंभीर को दिया -


बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री को पूरी तरह से फ्री हैंड नहीं दिया था. लेकिन गंभीर यह सुविधा दी गई. उन्होंने बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग कोच अपने ही मन से चुने. गंभीर के सजेशन को बीसीसीआई ने भी माना. बोर्ड को उम्मीद थी कि ऐसा करने से और बेहतर नतीजे मिलेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाप टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा.


पहले श्रीलंका और फिर न्यूजीलैंड ने धोया -


टीम इंडिया इसी साल जुलाई में श्रीलंका दौरे पर गई थी. यहां टी20 और वनडे सीरीज खेली गई थी. भारत को वनडे सीरीज में श्रीलंका ने 2-0 से हरा दिया था. श्रीलंका ने दूसरा वनडे 32 रनों से जीता था. वहीं तीसरे वनडे में 110 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद भारत को न्यूजीलैंड ने बुरी तरह पीट दिया. टीम इंडिया की खराब परफॉर्मेंस की वजह से कोचिंग स्टाफ पर सवाल उठ रहे हैं.


यह भी पढ़ें : IPL 2025 RCB: कभी 20 लाख में खेला और अब मिलेंगे 11 करोड़, कौन है IPL का ये खिलाड़ी