Sanjay Manjrekar Opens Up on Sarfaraz Khan Batting Order: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे चल रही न्यूजीलैंड अब सीरीज में क्लीन स्वीप की ओर बढ़ रही है. तीसरे मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी में काफी बदलाव देखने को मिले. दूसरे दिन के खेल के दौरान ऋषभ पंत का विकेट गिरने के बाद सरफराज खान की जगह रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. माना जा रहा है कि टीम ने राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन को बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया, लेकिन मांजरेकर को यह रणनीति बिल्कुल भी समझ नहीं आई.
सरफराज को 8वें नंबर पर भेजने पर भड़के संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर ने सरफराज खान के बैटिंग ऑर्डर में इस बदलाव को उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए बेतुका बताया. उन्होंने कहा कि सरफराज इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने पहले टेस्ट में 150 रन बनाए. साथ ही मांजरेकर ने यह भी कहा कि सरफराज स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ एक कुशल बल्लेबाज माने जाते हैं, इसलिए उन्हें निचले क्रम में भेजना एक अजीब और अनावश्यक फैसला है.
संजय मांजरेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, "फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज, जिसने पहले 3 टेस्ट में 3 फिफ्टी बनाई हैं और बेंगलुरु टेस्ट में 150 रन बनाए थे, फिर भी उसे सिर्फ राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन के लिए निचले क्रम पर भेजा गया. यह फैसला समझ से बाहर है. सरफराज को नंबर 8 पर भेजना भारत की खराब रणनीति है." मांजरेकर के इस बयान ने टीम मैनेजमेंट की रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
सरफराज नहीं दिखा सके कमाल
बैटिंग ऑर्डर में इस बदलाव के बाद सरफराज खान पहली पारी में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल की गेंद पर गलत शॉट खेलने के कारण सरफराज ने चार गेंदों के अंदर अपना विकेट गंवा दिया. उनकी यह असफल पारी मांजरेकर के इस तर्क को भी पुख्ता करती है कि फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज को इतने नीचे भेजना गलत फैसला था.