NZ vs IND ODIs Stats: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आज वनडे क्रिकेट में 117वीं बार आमने-सामने होगी. यह मुकाबला अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. धर्मशाला में होने वाला यह मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 में अब तक का सबसे बड़ा मुकाबला होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि यह दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं हारी है. वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 पॉजिशन पर यही दोनों काबिज है.


इन दोनों टीमों के बीच हुए अब तक के हेड टू हेड मुकाबलों का रिकॉर्ड देखें तो भी आज के होने वाले मुकाबले के बेहद रोमांचक होने के आसार लगते हैं. दरअसल, दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मुकाबलों में भारत के हिस्से 58 जीत आई हैं, वहीं कीवी टीम ने भी 50 मैच जीते हैं. एक मैच टाई रहा है और सात मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल सका है. यानी मुकाबला लगभग बराबरी का ही रहा है. यहां जानें, इन दोनों टीमों की भिड़ंत से जुड़े 10 खास आंकड़े...


1. सर्वोच्च टीम स्कोर: यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम दर्ज है. भारतीय टीम ने 8 मार्च 2009 को क्राइस्टचर्च वनडे में कीवी टीम के खिलाफ 4 विकेट खोकर 392 रन जड़ डाले थे.
2. निम्नतम टीम स्कोर: न्यूजीलैंड की टीम 29 अक्टूबर 2016 को हुए विशाखापट्टनम वनडे में भारत के खिलाफ महज 79 रन पर ढेर हो गई थी.
3. सबसे बड़ी जीत: इस मामले में न्यूजीलैंड टॉप पर है. कीवी टीम ने 10 अगस्त 2010 को दाम्बुला वनडे में भारत को 200 रन से करारी शिकस्त दी थी.
4. सबसे छोटी जीत: भारतीय टीम 6 मार्च 1990 को वेलिंग्टन वनडे में महज एक रन से जीत दर्ज कर पाई थी.
5. सबसे ज्यादा रन: मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत-न्यूजीलैंड वनडे मुकाबलों में 1750 रन बनाए हैं.
6. सबसे ज्यादा शतक: इस मामले में वीरेन्द्र सहवाग टॉप पर हैं. उन्होंने भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैचों में कुल 6 शतक जड़े हैं.
7. सर्वश्रेष्ठ पारी: शुभमन गिल इसी साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जमा चुके हैं. हैदराबाद वनडे में उन्होंने महज 149 गेंद पर 208 रन जमाए थे.
8. सबसे ज्यादा विकेट: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ भारत-न्यूजीलैंड वनडे मुकाबलों में एकमात्र गेंदबाज हैं, जिनके नाम 50 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं. उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 51 विकेट चटकाए हैं.
9. विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार: टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 36 शिकार किए हैं. इनमें 24 कैच और 12 स्टंपिंग है.
10. सबसे ज्यादा कैच: यहां पूर्व कीवी प्लेयर रॉस टेलर टॉप पर हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 19 कैच लपके हैं.


यह भी पढ़ें...


Rohit Sharma vs Trent Boult: ट्रेंट बोल्ट के सामने नहीं चलता हिटमैन का बल्ला, 13 पारियों में इतने खराब रहे हैं आकंड़े