IND vs NZ, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार (15 नवंबर) को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसमें भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे. वनडे क्रिकेट में यह 118वीं बार होगा जब दोनों टीमें टक्कर लेंगी. अब तक हुए मुकाबलों में टीम इंडिया ने 59 मैच जीते हैं, वहीं 50 मैच न्यूजीलैंड के हिस्से आए हैं. दोनों के बीच एक मैच टाई रहा है और 7 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. भारत-न्यूजीलैंड के इस वनडे इतिहास से जुड़े 10 खास आंकड़े यहां जानें...
1. सर्वोच्च स्कोर: टीम इंडिया ने मार्च 2009 में खेले गए क्राइस्टचर्च वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट खोकर 392 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
2. निम्नतम स्कोर: अक्टूबर 2016 में खेले गए विशाखापट्टनम वनडे में न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ महज 79 रन पर ढेर हो गई थी.
3. सबसे बड़ी जीत: न्यूजीलैंड की टीम भारत को 200 रन के विशाल अंतर से मात दे चुकी है. दाम्बुला में अगस्त 2010 को खेले गए मैच में टीम इंडिया को यह शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
4. सबसे छोटी जीत: वेलिंग्टन में मार्च 1990 में भारत ने न्यूजीलैंड को एक रन से रोमांचक शिकस्त दी थी.
5. सबसे ज्यादा रन: भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सचिन तेंदुलकर ने 1750 रन जड़े हैं.
6. सर्वश्रेष्ठ पारी: भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इसी साल हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 149 गेंद पर 208 रन की पारी खेल चुके हैं.
7. सबसे ज्यादा शतक: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 वनडे शतक जमाए हैं.
8. सबसे ज्यादा विकेट: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जवगाल श्रीनाथ के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 विकेट दर्ज हैं.
9. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: न्यूजीलैंड के पूर्व फास्ट बॉलर शेन बॉन्ड ने अगस्त 2005 को खेले गए बुलावायो वनडे में भारतीय टीम के खिलाफ 19 रन खर्च कर 6 विकेट चटकाए थे.
10. सबसे ज्यादा कैच: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने भारत के खिलाफ वनडे मैचों में 19 कैच लिए हैं.
यह भी पढ़ेुं...